विराट एंड कंपनी के लिए राहत, बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष बोले- कोविड-19 का असर फिलहाल नहीं पड़ेगा क्रिकेटरों की सैलरी पर
कोविड-19 महामारी (कोरोना वायरस संक्रमण) से लगभग पूरी दुनिया परेशान है। इस बीच ऐसी खबरें आ रही थीं कि कोविड-19 महामारी के चलते भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की कमाई पर जो असर पड़ा है, उसके...
कोविड-19 महामारी (कोरोना वायरस संक्रमण) से लगभग पूरी दुनिया परेशान है। इस बीच ऐसी खबरें आ रही थीं कि कोविड-19 महामारी के चलते भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की कमाई पर जो असर पड़ा है, उसके चलते क्रिकेटरों की सैलरी में भी कटौती हो सकती है। बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष अरुण धूमिल ने साफ कर दिया है कि फिलहाल खिलाड़ियों की सैलरी में कटौती को लेकर कोई चर्चा नहीं की गई है।
धूमल ने कहा कि इस तरह की चर्चा नहीं है और बेशक इस बीमारी का असर गहरा हो लेकिन सैलरी में कटौती बीसीसीआई के दिमाग में नहीं है। उन्होंने कहा, 'नहीं, हमने सैलरी में कटौती को लेकर बात नहीं की है। इस महामारी के बाद जो भी फैसले लिए जाएंगे वो सभी लोगों का हित ध्यान में रखकर लिए जाएंगे। जो भी फैसला लिया जाएगा उसके बारे में सोचा जाएगा और अभी हमने इस बारे में सोचा भी नहीं है। जाहिर तौर पर यह बड़ी आपदा है, लेकिन हम इसे इस तरह से निपटने की कोशिश करेंगे कि कोई भी इससे आहत न हो। एक बार जब स्थिति सामान्य हो जाएगी तो चीजों पर चर्चा की जाएगी।'
इस समय खिलाड़ियों के सैलरी की कटौती की खबरें आम हैं। रिपोर्ट की मानें तो स्पेन के फुटबॉल क्लब बार्सिलोना ने अपने खिलाड़ियों से कटौती करने को कहा था और लियोनल मेसी इससे खुश नहीं दिखे थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।