भारत से 10 हजार वेंटिलेटर मांगने पर ट्रोल हुए पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब अख्तर
पूर्व पाकिस्तान तेज गेंदबाज शोएब अख्तर सोशल मीडिया पर किसी भी विषय पर अपनी राय बेबाकी से प्रकट करने के लिए मशहूर हैं। यू ट्यूब चैनल पर भी वह अनेक विषयों पर अपनी राय देते हैं। हाल ही में एक सेशन...
पूर्व पाकिस्तान तेज गेंदबाज शोएब अख्तर सोशल मीडिया पर किसी भी विषय पर अपनी राय बेबाकी से प्रकट करने के लिए मशहूर हैं। यू ट्यूब चैनल पर भी वह अनेक विषयों पर अपनी राय देते हैं। हाल ही में एक सेशन में उन्होंने भारत सरकार से यह अनुरोध किया था कि वह पाकिस्तान को 10,000 वेंटिलेटर्स मुहैया कराए ताकि इस महामारी से लड़ने में मदद मिलेगी। शोएब अख्तर के इस बयान के बाद उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है।
कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया में अपना आतंक मचा रखा है। यह महामारी बड़ी तेजी से फैल रही है। सभी खेल और अन्य गतिविधियां स्थगित हो चुकी हैं। इस बीच पूरी दुनिया के लोग इस महामारी से लड़ने के लिए बड़ी राशि डोनेट कर रहे हैं और अपनी-अपनी तरफ से एक-दूसरे की मदद भी कर रहे हैं। पाकिस्तान में भी कोरोना वायरस ने अपने पैर पसार लिए हैं।
कोरोना वॉरियर्स के लिए महेंद्र सिंह धोनी की पत्नी साक्षी ने लिखा दिल छू लेने वाला संदेश
हाल ही में शोएब अख्तर ने हाल ही में यूट्यूब चैनल पर कहा, ''यदि भारत पाकिस्तान को 10000 वेंटिलेटर मुहैया कराता है तो हम उनके इसके काम को हमेशा याद रखेंगे।'' पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज का यह अनुरोध सोशल मीडिया पर तेजी से फैल गया, जिसके बाद उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया गया।
Yesterday , Shoaib Akhtar was suggesting Indo-Pak series for raising funds to battle the pandemic.
Today , he is pleading for 10000 ventilators.
Lagta hai kal tak ration bhi maang lenge ye.
— बापू G (@bapugangsta) April 9, 2020
Is shoaib Akhtar out of his mind?
Cricket match during this time🤦♀️
He wants 10000 ventilators from India. India first av to make its ventilators for its ppl. Stop spreading hate...spread some positivity..
— Grace (@gracesapna) April 9, 2020
Dear #ShoaibAkhtar ji @shoaib100mph if you really need help from India, ask Mr. @ImranKhanPTI and Pak Army to talk with Indian Govt, I'm sure India and our PM will never back down helping on humanity ground.
— Gaurav Yadav (@gauravdhamaniya) April 9, 2020
Shoaib Akhtar requests India to provide 10,000 ventilators for struggling Pakistan, why don't IMRAN KHAN raised this issue in SAARC meeting!
— nitesh dixit (@nicdixit) April 9, 2020
इसके साथ ही शोएब अख्तर ने कोरोना वायरस के खिलाफ फंड इकट्ठा करने के लिए भारत-पाकिस्तान मैच का प्रस्ताव भी रखा। हालांकि पूर्व क्रिकेटर कपिल देव और मदन लाल ने निकट भविष्य में ऐसी किसी भी संभावना से इनकार किया।
लॉकडाउन में धोनी ने काटी गार्डन की घास, पत्नी साक्षी ने शेयर की तस्वीर
शोएब अख्तर ने कहा, ''आपको इन मैचों से बड़ी संख्या में दर्शक मिलेंगे। पहली बार दोनों देश एक-दूसरे से खेलेंगे। और जो भी राशि एकत्रित होगी वह दोनों देशों की सरकारों में बंट जाएगी। इससे पाकिस्तान और भारत दोनों को कोरोना से लड़ने में मदद मिलेगी।''
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।