Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Coronavirus Shoaib Akhtar jolly man his statement comical Rajeev Shukla on India Pakistan series proposal

शोएब अख्तर के भारत-पाक मैच के आइडिया को राजीव शुक्ला ने बताया मजाक

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शोएब अख्तर ने हाल ही में कहा था कि कोरोना महामारी से लड़ने के लिए फंड एकत्रित करने के मकसद से भारत और पाकिस्तान की एक सीरीज कराई जानी चाहिए। शोएब अख्तर के इस बयान पर भारत...

Mridula Bhardwaj लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीFri, 10 April 2020 08:53 AM
share Share

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शोएब अख्तर ने हाल ही में कहा था कि कोरोना महामारी से लड़ने के लिए फंड एकत्रित करने के मकसद से भारत और पाकिस्तान की एक सीरीज कराई जानी चाहिए। शोएब अख्तर के इस बयान पर भारत के पूर्व क्रिकेटर कपिल देव और मदन लाल ने अपनी प्रतिक्रिया दी थी। इन दोनों ही दिग्गजों ने अख्तर के इस बयान को सिरे से खारिज कर दिया था। अब आईपीएल के पूर्व चेयरमैन राजीव शुक्ला ने शोएब अख्तर के इस बयान को कॉमिकल (मजाकिया) बताया है।

राजीव शुक्ला ने कहा, ''शोएब अख्तर मजाकिया और मूडी व्यक्ति हैं, इसे सब जानते हैं। वह समय-समय पर इस तरह के विचार और सुझाव देते रहते हैं। इस स्तर पर, फंड जुटाने के लिए यदि भारत-पाकिस्तान के बीच वह किसी क्रिकेट मैच की सोच रहे हैं ताकि कोरोना वायरस से पीड़ितों की मदद की जा सके तो यह मजाक ही है।''

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के घर से यह नया VIDEO हो रहा वायरल

उन्होंने कहा, ''हमने ऐसे समय में आईपीएल भी नहीं किया तो भारत-पाक का मैच देखने कौन आएगा। भारत-पाकिस्तान द्विपक्षीय सीरीज भी नहीं खेल रहा है तो इस मैच का आयोजन कौन करेगा। भारत की मौजूदा स्थिति अच्छी नहीं है, और पाकिस्तान तो और भी बदतर हालत में है। ऐसे में मैच कैसे हो सकता है। मुझे लगता है उन्होंने मजाक किया है।''

बता दें कि 2007 से दोनों देशों के बीच कोई सीरीज नहीं खेली गई है। दोनों आईसीसी एशिया कप में एक-दूसरे के खिलाफ खेले थे। कोरोना वायरस महामारी के चलते सभी खेल गतिविधियां स्थगित हैं। इस बीच शोएब अख्तर ने भारत और पाकिस्तान के बीच तीन मैचों की सीरीज खेलने जाने का प्रस्ताव रखा था, ताकि कोरोना पीड़ितों के लिए फंड इकट्ठा किया जा सके। 

संन्यास को लेकर शोएब मलिक की ट्रोलिंग का रमीज राजा ने यूं दिया जवाब

शोएब अख्तर ने अपने ही वीडियो चैनल पर कहा था, ''मैं चाहता हूं भारत-पाकिस्तान सीरीज खेलें। मैं चाहता हूं कि इसमें भारी भीड़ आए, इस मैच का प्रसारण टीवी पर है, तीन मैचों की इस सीरीज में वनडे या टी-20 खेले जा सकते हैं। मुझे समझ नहीं आ रहा कि यह क्यों बुरा विचार है। फिलहाल दोनों ही  देशों में लॉकडाउन चल रहा है, इसलिए यह सीरीज आइसोलेशन में खेली जाए, बंद दरवाजों के भीतर।''

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें