Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Controversy over Asia Cup 2023 schedule did Jay Shah intentionally do this with PCB or was there a misunderstanding

एशिया कप 2023 शेड्यूल को लेकर विवाद, क्या PCB के साथ जानबूझकर जय शाह ने किया ऐसा, या फिर हुई गलतफहमी?

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने एशिया कप के शेड्यूल के ऐलान के लिए एक इवेंट रखा था, लेकिन बीसीसीआई सेक्रेटरी जय शाह ने इवेंट से पहले ही एशिया कप का शेड्यूल सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया।

Namita Shukla भाषा, कराचीFri, 21 July 2023 04:19 PM
share Share

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) को इस साल एशिया कप की मेजबानी करनी है। एशिया कप के कुछ मैच पाकिस्तान में जबकि कुछ मैच श्रीलंका में खेले जाने हैं। एशिया कप 2023 के आयोजन को लेकर शुरू से बवाल मचा हुआ है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने पहले ही साफ कर दिया था कि वह एशिया कप खेलने के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगा, इसके बाद से हाइब्रिड मॉडल की बात चल रही थी। बड़ी मुश्किल से एशियन क्रिकेट काउंसिल (एसीसी) और बाकी क्रिकेट बोर्ड्स के बीच सहमति हुई और एशिया कप 2023 के शेड्यूल को हरी झंडी मिली। लेकिन इसके शेड्यूल जारी होने को लेकर भी विवाद शुरू हो गया है। पीसीबी ने बीसीसीआई सचिव और एसीसी के अध्यक्ष जय शाह द्वारा आगामी एशिया कप का शेड्यूल इस सप्ताह लाहौर में आधिकारिक समारोह से पहले जारी किए जाने पर नाराजगी जताई है।

पीसीबी ने बुधवार को एशिया कप की ट्रॉफी के अनावरण और शेड्यूल की घोषणा के लिए लाहौर में एक इवेंट का आयोजन किया था । इसमें पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटरों और जाका अशरफ की अध्यक्षता वाली क्रिकेट प्रबंधन समिति के सदस्यों को शिरकत करनी थी। समारोह से आधा घंटा पहले ही जय शाह ने सोशल मीडिया पर कार्यक्रम का ऐलान कर दिया । बोर्ड के एक सूत्र ने कहा, 'पीसीबी ने एसीसी से कहा था कि वह लाहौर में समारोह की शुरुआत के पांच मिनट के अंदर एशिया कप के शेड्यूल का ऐलान करेगा लेकिन सात बजकर 15 मिनट पर होने वाले समारोह से आधा घंटे पहले जय शाह ने सोशल मीडिया पर इसकी घोषणा कर दी।'

सूत्र ने कहा कि इससे पीसीबी के समारोह का महत्व ही खत्म हो गया। उन्होंने कहा कि पीसीबी ने एसीसी को नाराजगी जताई है, लेकिन उसे बताया गया कि यह एक गलतफहमी की वजह से हुआ। सूत्र ने कहा, 'एसीसी ने कहा कि समय के फर्क के कारण यह गलतफहमी हुई लेकिन भारत का समय पाकिस्तान से आधा घंटे आगे है तो जय शाह द्वारा घोषणा किया जाना हैरानी भरा था।' एशिया कप 30 अगस्त से शुरू होगा जिसमें पाकिस्तान को मुल्तान में पहले मैच में नेपाल से खेलना है ।भारत और पाकिस्तान का मैच दो सितंबर को कैंडी में होगा।

ये भी पढ़ें:एशिया कप 2023 के शेड्यूल से खुश नहीं है ये देश, कहा- हम कर भी क्या सकते हैं
ये भी पढ़ें:अनचाही लिस्ट में रोहित शर्मा निकले सुनील गावस्कर और शिखर धवन से आगे, यहां भी टॉप पर सचिन तेंदुलकर ही

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें