Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Coach Ramesh Powar defends batting order reshuffle says Wanted to see how youngsters react under pressure

पाकिस्तान के खिलाफ कोच रमेश पवार ने बनाया था मास्टर प्लान, मैच हारने के बाद खोला राज- झटका नहीं है, युवा खिलाड़ियों को आजमा रहे थे

मुख्य कोच ने खुलासा किया कि लगातार तीन जीत के बाद टीम तालिका में शीर्ष पर पहुंच गई थी, जिससे पाकिस्तान के खिलाफ दबाव भरे मैच में वह 'नये लुक' वाले मध्यक्रम को आजमाना चाहता था।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 7 Oct 2022 08:53 PM
share Share
Follow Us on

भारतीय महिला टीम के मुख्य कोच रमेश पोवार एशिया कप में पाकिस्तान से मिली 13 रन की हार से जरा भी परेशान नहीं हैं क्योंकि टीम प्रबंधन का मुख्य लक्ष्य दबाव भरे हालात में युवा प्रतिभाओं की प्रतिक्रिया देखना था। कप्तान हरमनप्रीत कौर ने पाकिस्तान के खिलाफ वापसी की, लेकिन वह सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरीं और भारतीय टीम का 'नए लुक' वाला मध्यक्रम शुक्रवार को चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ 138 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए चरमरा गया और टीम को 13 रन से हार मिली। 

पोवार ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ''यह झटका नहीं है...हम इसे इस तरह नहीं देख रहे हैं। हमें कुछ परेशानी का सामना करना पड़ रहा था, जिन्हें ठीक करना जरूरी था। ''

मुख्य कोच ने खुलासा किया कि लगातार तीन जीत के बाद टीम तालिका में शीर्ष पर पहुंच गई थी, जिससे पाकिस्तान के खिलाफ दबाव भरे मैच में वह 'नये लुक' वाले मध्यक्रम को आजमाना चाहता था। ''

उन्होंने कहा, ''इस चीज की योजना हमने तीन मैचों के बाद ही बना ली थी कि हम कुछ युवा खिलाड़ियों को आजमाना चाहते थे। हम दयालन हेमलता, पूजा वस्त्राकर, ऋचा घोष और राधा यादव को देखना चाहते थे जो युवा हैं। उद्देश्य उन्हें ऊपर भेजकर दबाव महसूस कराने का था। ''

पूर्व भारतीय ऑफ स्पिनर ने कहा, ''उन्हें इन दबाव भरे हालात से गुजरने की जरूरत थी क्योंकि स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्स और हरमनप्रीत ऐसा लंबे समय से कर रही हैं। हम विश्व कप से पहले कमियों को दूर करना चाहते थे। हम एशिया कप में अच्छा करना चाहते थे क्योंकि विश्व कप से पहले हमें कई मैच नहीं मिलेंगे (आस्ट्रेलिया के खिलाफ सिर्फ पांच मैच)। ''

T20 World Cup : वर्ल्ड कप से पहले फिट हुए पाकिस्तान के स्टार तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी, भारत के लिए बन

भारत महिला टी20 विश्व कप में अपने अभियान की शुरूआत केपटाउन में 12 फरवरी को पाकिस्तान के खिलाफ करेगा। भारत ग्रुप दो में इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, पाकिस्तान और आयरलैंड के साथ है। ग्रुप एक में पांच बार की विजेता और मौजूदा चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया के साथ न्यूजीलैंड, मेजबान दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका और बांग्लादेश हैं। प्रत्येक ग्रुप से दो टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें