Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Chris Gayle world record broken Hassan Nawaz scored 176 runs in this Pakistan T20 tournament

पाकिस्तान के इस टी20 टूर्नामेंट में टूटा क्रिस गेल का वर्ल्ड रिकॉर्ड, खिलाड़ी ने ठोके 176 रन

हसन नवाज ने पाकिस्तान के रमजान गनी टूर्नामेंट 2024 के दौरान एक मैच में 176 रनों की पारी खेली। नवाज ने अपनी इस पारी में 71 गेंदों का सामना किया जिसमें उन्होंने 16 चौके और 12 गगनचुंबी छक्के जड़ा।

Lokesh Khera लाइव हिंदुस्तान टीम, नई दिल्लीThu, 28 March 2024 11:08 AM
share Share

यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल ने जब आईपीएल में आरसीबी के लिए 175 रनों की नाबाद पारी खेल टी20 क्रिकेट में एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था, तो उस समय ऐसा किसी को नहीं लगा था कि उनका यह रिकॉर्ड कोई तोड़ पाएगा। मगर पिछेल कुछ सालों में टी20 क्रिकेट ने जो रफ्तार पकड़ी है उसे देखते हुए तो अब यह कहा जा रहा है कि 20-20 क्रिकेट में भी अब खिलाड़ी दोहरा शतक बना सकते हैं। युवा खिलाड़ी इस दिशा में धीरे-धीरे अपने कदम बढ़ा रहे हैं। हाल ही में पाकिस्तान के एक क्रिकेटर ने टी20 क्रिकेट में 176 रन बनाकर क्रिस गेल के 11 साल पुराने रिकॉर्ड को धवस्त कर दिया है।

इस बल्लेबाज का नाम हसन नवाज है। नवाज ने पाकिस्तान के रमजान गनी टूर्नामेंट 2024 के दौरान एचबी लाल के खिलाफ 176 रनों की पारी खेल यह रिकॉर्ड अपने नाम किया। नवाज ने अपनी इस पारी में 71 गेंदों का सामना किया जिसमें उन्होंने 16 चौके और 12 गगनचुंबी छक्के जड़ा। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 247.89 का रहा।

टी20 क्रिकेट में इससे पहले 14 बार 150 रन का आंकड़ा छुआ जा चुका है। जिसमें पाकिस्तानी पूर्व प्लेयर कामरान अकमल का नाम भी शामिल है। कामरान ने पाकिस्तान के नेशनल टी20 कप के दौरान लाहौर वाइट्स की ओर से खेलते हुए इस्लामाबाद के खिलाफ 150 रनों की नाबाद पारी खेली थी। वहीं वेस्टइंडीज के क्रिस गेल, ऑस्ट्रेलिया के एरॉन फिंच और न्यूजीलैंड के ब्रेंडन मैक्कलम ये कारनामा 2-2 बार कर चुके हैं।

टी20 क्रिकेट की एक पारी में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी-

 

प्लेयर

रन

बॉल

चौके

छक्के

स्ट्राइक रेट

हसन नवाज

176 71 16 12 247.89

क्रिस गेल

175* 66 13 17 265.15

एरॉन फिंच

172 76 16 10 226.31
हैमिल्टन मसाकाद्जा 162* 71 14 11 228.16
हज़रतुल्लाह ज़ज़ई 162* 62 11 16 261.29

डेवाल्ड ब्रेविस

162 57 13 13 284.21

एडम लिथ

161 73 20 7 220.54

ब्रेंडन मैक्कलम

158* 73 10 13 216.43

ब्रेंडन मैक्कलम

158* 64 13 11 246.87

एरॉन फिंच

156 63 11 14 247.61

ग्लेन मैक्सवेल

154* 64 22 4 240.62

ल्यूक राइट

153* 66 12 11 231.81

ग्राहम नेपियर

152* 58 10 16 262.06

क्रिस गेल

151* 62 10 15 243.54

कामरान अकमल

150* 71 14 12 211.26

खावर प्रोपर्टीज की ओर से खेल रहे हसन नवाज के अलावा टीम का कोई भी बल्लेबाज 40 रन का आंकड़ा पार नहीं कर पाया। उनकी इस 176 रनों की पारी के दम पर खावर की टीम 257 रनों के स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रही। जवाब में एचबी लाल की टीम ने भी तबड़तोड़ बैटिंग करते हुए 219 रन बनाए, मगर उनकी टीम को 38 रनों से हार का सामना करना पड़ा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें