Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Chris Gayle claims MS Dhoni will not play all the matches of IPL 2024 Here You Know His Reason

क्रिस गेल का दावा, एमएस धोनी नहीं खेलेंगे IPL 2024 के सभी मैच; बताई वजह

क्रिस गेल का मानना है कि महान एमएस धोनी आईपीएल 2024 के सभी मैच में नहीं खेलेंगे। धोनी टूर्नामेंट के बीच में ही ब्रेक लेंगे और यही कारण है कि उन्होंने कप्तानी ऋतुराज गायकवाड़ को सौंपी है।

Lokesh Khera लाइव हिंदुस्तान टीम, नई दिल्लीSat, 23 March 2024 12:11 PM
share Share
Follow Us on

वेस्टइंडीज के पूर्व सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल का मानना है कि महान एमएस धोनी आईपीएल 2024 के सभी मैच में नहीं खेलेंगे। यूनिवर्स बॉस ने कहा कि धोनी टूर्नामेंट के बीच में ही ब्रेक लेंगे और यही कारण है कि उन्होंने सीजन की शुरुआत से पहले चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी ऋतुराज गायकवाड़ को सौंपी है। गेल ने यह बात सीएसके वर्सेस आरसीबी मुकाबले से पहले कही। बता दें, आईपीएल 2024 के पहले मुकाबले में गत चैंपियन सीएसके ने जीत दर्ज की है। उन्होंने आरसीबी को 6 विकेट से पटखनी दी।

क्रिस गेल ने जियो सिनेमा पर CSK vs RCB मैच से पहले कहा, "हो सकता है कि वह (एमएस धोनी) सभी मैच न खेलें। बीच-बीच में उनके लिए थोड़ा ब्रेक हो सकता है। इसलिए यह फैसला है। लेकिन एमएसडी अच्छा प्रदर्शन करेंगे, इसकी चिंता मत कीजिए।" 

धोनी ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास 15 अगस्त 2020 को लिया था, वह इसके बाद लगातार आईपीएल खेल रहे हैं। हर साल उनसे एक ही सवाल किया जाता है कि क्या यह आपका आखिरी आईपीएल सीजन होगा? और हर बार धोनी इस बात को नकार देते हैं। हालांकि इस साल धोनी के आखिरी आईपीएल सीजन होने की ज्यादा संभावनाएं हैं। माही 42 साल के हो गए हैं और वह अपनी जिम्मेदारियां युवा खिलाड़ियों को सौंप रहे हैं।

धोनी आरसीबी के खिलाफ पहले मुकाबले में तो एकदम फिट दिखे, अब देखने वाली बात यह है कि क्या वह पूरा सीजन सीएसके के लिए खेलेंगे या नहीं।

माही ने आरसीबी के खिलाफ मुकाबले में दो कैच पकड़ने के साथ एक रन आउट भी किया। वह विकेट के पीछे हमेशा की तरह मुस्तैद दिखे। हालांकि इस मुकाबले में उन्हें बैटिंग करने का मौका नहीं मिला। उम्मीद है आगामी मुकाबलों में वह बल्ले से भी फैंस का मनोरंजन करते हुए नजर आएंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें