Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़chinese brand Vivo may transfer IPL title rights Dream 11 Unacademy in contention

IPL टाइटल अधिकार ट्रांस्फर कर सकता है वीवो, ड्रीम 11 और अनअकैडमी दौड़ में

चीनी मोबाइल निर्माता कंपनी वीवो इंडियन प्रीमियर लीग में अपने टाइटल प्रायोजन अधिकार ट्रांस्फर कर सकता है जिसमें ड्रीम 11 और अनअकैडमी दौड़ में आगे मानी जा रही हैं। ड्रीम 11 आईपीएल 2020 का टाइटल...

Mohan Kumar एजेंसी, नई दिल्लीWed, 10 Feb 2021 06:26 AM
share Share
Follow Us on

चीनी मोबाइल निर्माता कंपनी वीवो इंडियन प्रीमियर लीग में अपने टाइटल प्रायोजन अधिकार ट्रांस्फर कर सकता है जिसमें ड्रीम 11 और अनअकैडमी दौड़ में आगे मानी जा रही हैं। ड्रीम 11 आईपीएल 2020 का टाइटल प्रायोजक था, जिसने 220 करोड़ रुपये में अधिकार खरीदे थे। वीवो ने पांच साल के करार के लिए 440 करोड़ रुपये सालाना का करार किया था।

समझा जाता है कि भारत और चीन के राजनीतिक संबंधों में तनाव के मद्देनजर वीवो का मानना है कि यह साझेदारी जारी रखना बुद्धिमानी का फैसला नहीं होगा। बोर्ड के एक सूत्र ने बताया कि यह लगभग तय है कि वीवो का आईपीएल टाइटल प्रायोजन करार आपसी सहमति से खत्म होने जा रहा है। इसे 2020 में निलंबित किया गया था। इसका एक प्रावधान है कि वह अपना बकाया दायित्व नए प्रायोजक को दे सकता है।

हालांकि अगर बोर्ड सैद्धांतिक रूप से तैयार हो जाए, तभी यह संभव है। आईपीएल 2022 में नौ या दस टीमें होंगी और समझा जाता है कि नई बोली लगाने वाले को कम से कम तीन साल के टाइटल प्रायोजन अधिकार मिलेंगे। सूत्र ने कहा कि ड्रीम 11 और अनअकैडमी वीवो के सामने प्रस्ताव रखेंगे। अनअकैडमी सहायक प्रायोजक है और वीवो से अधिकार लेने के लिए बड़ी रकम चुकाने को तैयार है।
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें