Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Cheteshwar Pujara heart-warming birthday wish for Mohammad Rizwan goes viral

चेतेश्वर पुजारा ने मोहम्मद रिजवान को बर्थडे विश कर जीता फैंस का दिल, सोशल मीडिया पर ट्वीट वायरल

पुजारा काउंटी क्रिकेट में पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) के साथ ससेक्स टीम (Sussex) के साथ खेलते हुए दिखाई दिए थे। दोनों खिलाड़ियों के बीच काफी अच्छी दोस्ती देखने को मिली थी।

Ezaz Ahmad लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीWed, 1 June 2022 09:12 PM
share Share
Follow Us on

चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) की हाल में भारतीय टेस्ट टीम में वापसी हुई है। उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ एकमात्र रिशेड्यूल टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम में चुना गया है। पिछले साल टीम इंडिया इंग्लैंड दौरे पर कोरोनावायरस के कहर के चलते सीरीज अधूरी छोड़ आई थी। इस सीरीज में टीम इंडिया 2-1 से आगे चल रही है। पुजारा ने हाल काउंटी चैंपियनशिप (County Championship) में शानदार प्रदर्शन किया है। पुजारा काउंटी क्रिकेट में पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) के साथ ससेक्स टीम (Sussex) के साथ खेलते हुए दिखाई दिए थे। दोनों खिलाड़ियों के बीच काफी अच्छी दोस्ती देखने को मिली थी और दोनों ने बाद में एक दूसरे के खेल की भी तारीफ की थी। पुजारा ने अब पाकिस्तानी बल्लेबाज रिजवान को उनके बर्थडे पर अपनी शुभकामनाएं दी है।

रिजवान 30 साल के हो गए हैं। इस अवसर पर पुजारा ने रिजवान को जन्मदिन की बधाई देते हुए ट्विटर पर लिखा, 'जन्मदिन की शुभकामनाएं मोहम्मद रिजवान। आगामी वर्ष आपके लिए बेहतरीन हो।' पुजारा ने ससेक्स के लिए इस सीजन में पांच फर्स्ट क्लास मैचों में 720 रन बनाए, जिसमें दो शतक और दो दोहरे शतक शामिल हैं। 

पुजारा को लगातार खराब प्रदर्शन के चलते श्रीलंका के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज से बाहर का रास्ता दिखाया गया था। पुजारा के साथ रहाणे भी बाहर हुए थे। भारतीय टेस्ट टीम की दीवार कहे जाने वाले इस खिलाड़ी ने तो काउंटी क्रिकेट में उम्दा प्रदर्शन कर टीम इंडिया में वापसी कर ली, मगर रहाणे अभी भी बाहर है। पुजारा जब काउंटी क्रिकेट खेल रहे थे तब रहाणे आईपीएल में केकेआर को अपनी सेवाएं दे रहे थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें