Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Cheteshwar Pujara and Ajinkya Rahane test career likely ended Rohit Sharma Says decision to drop senior players is not easy

पुजारा-रहाणे के टेस्ट करियर का हुआ दी एंड? रोहित शर्मा बोले- सीनियर खिलाड़ियों को बाहर करने का फैसला...

चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे काफी समय से भारतीय टेस्ट टीम से बाहर हैं। संभावना जताई जा रही है कि पुजारा-रहाणे के टेस्ट करियर का दी एंड हो गया है। रोहित ने सीनियर खिलाड़ियों को लेकर अहम बात कही है।

Md.Akram भाषा, हैदराबादWed, 24 Jan 2024 04:01 PM
share Share

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने बुधवार को संकेत दिया कि चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे जैसे दिग्गजों का टेस्ट करियर लगभग खत्म माना जा सकता है क्योंकि फोकस युवाओं को अधिक मौके देने पर है। इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट में विराट कोहली के बाहर रहने के फैसले के बाद संभावना जताई जा रही थी कि पुजारा या रहाणे को मौका दिया जाएगा लेकिन अजित अगरकर की अध्यक्षता वाली चयन समिति पीछे मुड़कर देखने के मूड में नहीं है। कोहली की जगह रजत पाटीदार को मौका दिया गया।

रोहित ने पहले टेस्ट से पूर्व इस फैसले के बारे में कहा, ''हमने सीनियर खिलाड़ियों को लाने के बारे में सोचा लेकिन फिर युवा खिलाड़ियों को मौके कब मिलेंगे। हमने इस बारे में भी सोचा।'' उन्होंने हालांकि कहा कि सीनियर खिलाड़ियों को बाहर रखने का फैसला आसान नहीं था। रहाणे ने आखिरी बार भारत के लिए 2023 में वेस्टइंडीज के खिलाफ पोर्ट ऑफ स्पेन में खेला था जबकि पुजारा को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछले साल विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के बाद बाहर किया गया।

रोहित ने कहा, ''सीनियर खिलाड़ियों को बाहर करने का फैसला आसान नहीं होता। उन्होंने इतने रन बनाए हैं, इतने मैच जिताए हैं और उनके पास इतना अनुभव है कि उसे अनदेखा करना मुश्किल होता है।'' उन्होंने कहा, ''लेकिन कई बार आपको नए खिलाड़ियों को मौका देना होता है। उन्हें अनुकूल हालात में मौका देने के बाद ही विदेशी सरजमीं पर उतारा जाना चाहिए। मुझे लगता है कि युवाओं को मौके देना महत्वपूर्ण है।''

पाटीदार ने इंग्लैंड लायंस के खिलाफ अहमदाबाद में अनधिकृत टेस्ट में भारत ए के लिए 151 रन बनाए और दो दिवसीय अभ्यास मैच में 111 रन की पारी खेली। घरेलू क्रिकेट में भी उन्होंने काफी रन बनाए हैं। रोहित ने यह भी कहा, ''किसी के लिए दरवाजे बंद नहीं हुए हैं। फिट रहने और रन बनाने पर किसी को भी मौका मिल सकता है।'' निश्चित तौर पर टीम प्रबंधन के जेहन में अनुभवी खिलाड़ियों की उम्र भी होगी। रोहित (36), कोहली (35), आर अश्विन (37) और रविंद्र जडेजा (35) करियर के आखिरी पड़ाव पर हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें