Notification Icon
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Chennai Super Kings captain Ruturaj Gaikwad reveals he practicing the tosses during the practice sessions

बैटिंग, बॉलिंग के बाद अब CSK खेमे में हो रही है टॉस प्रैक्टिस, एमएस धोनी भी ऋतुराज गायकवाड़ का नहीं दे पा रहे साथ

चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने पंजाब किंग्स के खिलाफ मिली हार के बाद बताया है कि ट्रेनिंग सेशन के दौरान वह टॉस की प्रैक्टिस कर रहे हैं लेकिन मैच में उनको किस्मत का साथ नहीं मिल रहा।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 2 May 2024 10:20 AM
share Share

चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ के लिए आईपीएल के दूसरे हाफ में कप्तानी करना काफी मुश्किल हो गया है। कई खिलाड़ियों के चोटिल होने से उनके सामने संतुलित संयोजन को उतारने की चुनौती होगी। टीम का प्रदर्शन भी उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा है और उनके नेतृत्व में चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने पिछले चार में से तीन मुकाबले गंवाए हैं। ऋतुराज गायकवाड़ को टॉस के दौरान किस्मत का साथ नहीं मिल रहा है, क्योंकि वह 10 मैचों में नौ बार टॉस हार गए हैं। 

पंजाब किंग्स के खिलाफ बुधवार को भी ऋतुराज गायकवाड़ टॉस हार गए। आईपीएल 2024 की शुरुआत होने से पहले ऋतुराज गायकवाड़ को चेन्नई सुपर किंग्स का नया कप्तान घोषित किया गया था। उन्होंने एमएस धोनी की जगह ली थी, जोकि टीम को पांच बार चैंपियन बना चुके हैं। मैच के बाद गायकवाड़ ने बताया कि वह प्रैक्टिस सेशन के दौरान टॉस की प्रैक्टिस कर रहे हैं और वह वहां सफल रहे हैं लेकिन मैच में वह टॉस हार रहे हैं। ऋतुराज को मैच के दौरान कप्तानी करने में एमएस धोनी सहयोग कर रहे हैं लेकिन टॉस को लेकर चल रहे उनके खराब फॉर्म पर एमएस धोनी भी उनको सलाह देने में असमर्थ हैं। 

CSK vs PBKS : चेन्नई सुपर किंग्स को लगा ट्रिपल झटका, CSK फैंस की उड़ जाएगी नींद

ऋतुराज गायकवाड़ ने टॉस के बाद कहा, ''मैंने टॉस की प्रैक्टिस ( ट्रेनिंग सेशन में) की है। मैच में ये सही नहीं जा रहा है। पता नहीं है क्या करना है। सही बताऊं तो मैं दबाव में हूं जब मैं बीच (टॉस के लिए) में जाता हूं।'' सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ की 48 गेंद में 62 रन की पारी के दम पर सीएसके ने पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर सात विकेट पर 162 रन बनाए। पंजाब ने 17.5 ओवर में तीन विकेट पर लक्ष्य हासिल कर 10 मैचों में चौथी जीत दर्ज की। गायकवाड़ ने मैच के बाद कहा, ''हमने 50-60 रन कम बनाये थे। जब हम पहले बल्लेबाजी कर रहे थे तो पिच काफी चुनौतीपूर्ण थी लेकिन बाद में ओस के कारण चीजें मुश्किल हो गई।''

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें