Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Chennai Super Kings can bet on these players MS Dhoni Lead side will want Sam Curran at all costs

चेन्नई सुपर किंग्स इन खिलाड़ियों पर लगा सकती है दांव, इस ऑलराउंडर को चाहेगी हर कीमत पर

IPL Auction 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स इन खिलाड़ियों पर दांव लगा सकती है, क्योंकि कई खिलाड़ी टीम ने रिलीज किए हैं। इसके अलावा ऑलराउंडर सैम करन को टीम किसी भी कीमत पर अपने साथ जोड़ना चाहेगी। 

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 21 Dec 2022 12:38 PM
share Share
Follow Us on

चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल के इतिहास की सबसे सफल टीम मानी जाती है, जो चार खिताब जीत चुकी है और सबसे ज्यादा फाइनल मुकाबले खेलने का गौरव इसी टीम को प्राप्त है। इसके पीछे का कारण ये है कि एमएस धोनी की कप्तानी वाली ये टीम पेपर वर्क भी खूब करती है। इसी का परिणाम है कि टीम जब ऑक्शन टेबल पर होती है तो अच्छे पिक करती है। इस बार भी ऐसा ही कुछ देखा जा सकता है, जब 23 दिसंबर को आईपीएल 2023 का मिनी ऑक्शन होगा। 

चेन्नई के पास 20 करोड़ 45 लाख रुपये की रकम पर्स में बाकी है और कुल 7 स्लॉट टीम को भरने हैं, जिनमें 2 स्लॉट विदेशी खिलाड़ियों के हैं। ऐसे में टीम किसी एक खिलाड़ी पर ज्यादा पैसा खर्च कर सकती है और वो खिलाड़ी कोई और नहीं, बल्कि इंग्लैंड की टीम के ऑलराउंडर सैम करन हैं, जो पहले चेन्नई सुपर किंग्स यानी सीएसके के लिए खेल चुके हैं। एमएस धोनी हमेशा उन खिलाड़ियों को अपने साथ रखना पसंद करते हैं, जो पहले उनकी कप्तानी में खेल चुके हैं। 

करन पर बरसेगा धन

सीएसके सैम करन को किसी भी कीमत पर अपने साथ जोड़ना चाहेगी, क्योंकि उन्हें ड्वेन ब्रावो की जगह कोई ऐसा ऑलराउंडर चाहिए, जो मैच फिनिश करने की ताकत रखता हो और डेथ ओवर्स में गेंदबाजी करने में सक्षम हो। ऐसे में सैम करन सीएसके के लिए परफेक्ट ऑप्शन होंगे, जिनकी बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये है। बेन स्टोक्स, कैमरोन ग्रीन और जेसन होल्डर भी ऑक्शन टेबल पर होंगे, लेकिन सैम करन के लिए सीएसके मोटा पैसा खर्च करने से कतराएगी नहीं। 

सीएसके ने रोबिन उथप्पा जैसे बल्लेबाज को रिलीज किया है तो टीम को किसी अनुभवी बल्लेबाज के लिए जाना होगा और ऐसे में वे मनीष पांडे या फिर मयंक अग्रवाल के लिए जा सकते हैं। वे ऑक्शन टेबल पर होंगे और उन पर टीम बोली लगा सकती है। इसके अलावा चेन्नई की टीम को एक स्पिनर और एक-दो अच्छे तेज गेंदबाजों की जरूरत होगी, जहां फिर से टीम भारतीय खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ना चाहेगी। हालांकि, ऑप्शन कम ही नजर आ रहे हैं। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें