Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Captain Rohit Sharma kicks off preparations for England tour hits the field after IPL 2022 see pic

IND vs ENG: इंग्लैंड दौरे के लिए रोहित शर्मा ने शुरू की तैयारी, IPL 2022 के बाद पहली बार मैदान पर बहाया पसीना

35 साल के रोहित को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज से आराम दिया गया है। यह सीरीज 9 से 19 जून तक खेली जाएगी। रोहित की गैर मौजूदगी में केएल राहुल को टी20 टीम की कप्तानी सौंपी गई है।

Ezaz Ahmad लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीMon, 6 June 2022 10:28 AM
share Share
Follow Us on

रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया जुलाई के पहले सप्ताह में इंग्लैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच (IND vs ENG) से क्रिकेट के लंबे फॉर्मेट में वापसी करेगी। भारत ने अपना पिछला टेस्ट मैच इस साल मार्च में श्रीलंका के खिलाफ खेला था और अब वह जुलाई में सीजन का अपना पहला टेस्ट खेलेगा। इंग्लैंड दौरे पर भारत को पांचवां और अंतिम टेस्ट मैच खेलना है, जोकि पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का हिस्सा है। दोनों टीमों के बीच यह टेस्ट पिछले साल खेला जाना था, लेकिन कोरोना के कारण मैच को स्थगित कर दिया गया था। 

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने इस टेस्ट मैच के लिए अब अपनी तैयारी शुरू कर दी है। रोहित आईपीएल 2022 खत्म होने के बाद पहली बार मैदान पर उतरे हैं। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर ट्रेनिंग को लेकर एक फोटो पोस्ट की है, जिसमें वह मैदान में दौड़ते हुए नजर आ रहे हैं। 35 साल के रोहित को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज से आराम दिया गया है। यह सीरीज 9 से 19 जून तक खेली जाएगी। रोहित की गैर मौजूदगी में केएल राहुल को टी20 टीम की कप्तानी सौंपी गई है। दक्षिण अफ्रीका सीरीज के बाद भारतीय टीम आयरलैंड के साथ दो मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी।

इंग्लैंड के खिलाफ एक से पांच जुलाई तक होने वाला पांचवां और अंतिम टेस्ट बेहद खास होने वाला है। भारतीय टीम अभी सीरीज में 2-1 से आगे चल रही है और उसकी नजरें 2007 के बाद से पहली बार इंग्लैंड की धरती पर टेस्ट सीरीज जीतने पर लगी हुई है। एकमात्र टेस्ट मैच के बाद दोनों टीमें 3 वनडे और इतने ही टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें