कप्तान हरमनप्रीत कौर ने बताया सेमीफाइनल में मिली हार का कारण, बोलीं- जब आप जीतना चाहते हैं तो...
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में मिली हार का कारण बताया है। उन्होंने कहा कि हमें कैच पकड़ने चाहिए थे और फील्डिंग करनी चाहिए थी।
भारतीय टीम के पास आईसीसी वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2012 के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों मिली हा का बदला लेने का मौका था, लेकिन एक दशक के बाद भी भारतीय टीम इसको हासिल करने में नाकाम रही। भारत को आईसीसी वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से 5 रनों से हार का सामना करना पड़ा और टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई। भारत की टीम को हार का मुंह क्यों देखना पड़ा? इसका कारण कप्तान हरमनप्रीत कौर ने बताया है।
पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में कप्तान हरमनप्रीत कौर ने पहले तो मैच को लेकर कहा, "इससे ज्यादा दुर्भाग्य की बात नहीं हो सकती कि जब मैं और जेमी (जेमिमा रॉड्रिग्स) बल्लेबाजी कर रहे थे और उसके बाद हार जाना। आज हमें इसकी उम्मीद नहीं थी। जिस तरह से मैं रनआउट हुई, उससे ज्यादा भी दुर्भाग्य की बात नहीं हो सकती। प्रयास करना अधिक महत्वपूर्ण था। हमने आखिरी गेंद तक लड़ने पर चर्चा की। नतीजा हमारे पक्ष में नहीं रहा, लेकिन हम इस टूर्नामेंट में जिस तरह से खेले उससे मैं खुश हूं।"
ये भी पढ़ेंः Women's T20 World Cup सेमीफाइनल ने 2019 के जख्मों पर छिड़का नमक, 'नंबर 7' से फिर हुई कुछ इंच की चूक
उन्होंने आगे हार के कारण का जिक्र करते हुए बताया, "हम जानते हैं कि हमारे पास अच्छी बल्लेबाजी लाइन अप है, भले ही हम शुरुआती विकेट गंवा दें। जेमी ने आज जिस तरह से बल्लेबाजी की उसका श्रेय उन्हें देने की जरूरत है। उसने हमें वह गति प्रदान की जिसकी हम तलाश कर रहे थे। ऐसे प्रदर्शनों को देखकर खुशी होती है। उन्हें अपना स्वाभाविक खेल खेलते देख खुशी हुई। भले ही हम अपनी ताकत से नहीं खेले, हम सेमीफाइनल में पहुंचे। हमने वो आसान कैच छोड़ दिए। जब आप जीतना चाहते हैं तो उन्हें पकड़ना होगा। हमने मिसफील्ड किया। हम इन चीजों से केवल सीख सकते हैं और गलतियों को नहीं दोहरा सकते।"
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।