WC 2019, IndvsPAK: क्या वर्ल्ड कप से बैन हो सकता है पाकिस्तान? जानिए सौरव गांगुली की राय
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में 14 फरवरी को हुए आतंकी हमले (Pulwama Terror Attack) के बाद से वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के क्रिकेट मैच के विरोध की मांग जोरों पर है। ऐसे में यह सवाल भी लगातार पूछा जा...
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में 14 फरवरी को हुए आतंकी हमले (Pulwama Terror Attack) के बाद से वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के क्रिकेट मैच के विरोध की मांग जोरों पर है। ऐसे में यह सवाल भी लगातार पूछा जा रहा है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) से पाकिस्तान पर प्रतिबंध लगाने के लिए कह सकते हैं या बीसीसीआई आगामी विश्व कप (ICC World Cup 2019) में पाकिस्तान का बॉयकाट कर सकता है। पुलवामा में हुए आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 से अधिक जवान शहीद हो गए थे। इसके बाद भारतीय फैन्स और कई क्रिकेटर भी टीम इंडिया और बीसीसीआई से चिर प्रतियोगी पाकिस्तान से विश्व कप में न खेलने की अपील कर रहे हैं।
ऐसे में सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त कमेटी ऑफ एडमिनिस्टेटर्स (CoA) ने आईसीसी को एक खत लिखा, जिसमें सभी सदस्यों से आतंक को प्रोत्साहित करने वाले देशों से संबंध खत्म करने की बात कही गई, लेकिन पूर्व कप्तान सौरव गांगुली का मानना है कि पाकिस्तान पर प्रतिबंध लगवाना बहुत कठिन होगा।
सौरव गांगुली ने इंडिया टीवी से बातचीत में कहा, 'सरकार ने भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय सीरीज को पहले ही परिभाषित किया है। दोनों देश ऐसी कोई सीरीज नहीं खेल रहे हैं। दोनों के बीच अंतिम सीरीज 2005 में खेली गई थी। मुझे विश्व कप में पाकिस्तान के प्रतिबंधित किए जाने या अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बहिष्कार किए जाने पर संदेह है।'
वर्ल्ड कप में भारत-पाक मैच को लेकर कपिल देव ने तोड़ी चुप्पी, दिया बड़ा बयान
उन्होंने कहा, 'आईसीसी एक अलग संस्थान है। विश्व कप एक अलग ईवेंट। मुझे लगता है कि ऐसा करना बहुत मुश्किल होगा। यह मेरी निजी राय है कि पाकिस्तान को विश्व कप या इंटरनेशनल क्रिकेट से बहिष्कृत करना संभव नहीं है। विश्व कप अभी दूर है, तब तक हमें देखना होगा कि क्या होता है।'
गांगुली ने कहा, बीसीसीआई इंडियन क्रिकेट के बारे में निर्णय ले सकती है, लेकिन आईसीसी से यह उम्मीद करना मुश्किल होगा। उन्होंने याद दिलाया कि किस तरह इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी ने आईएसएसएफ वर्ल्ड कप के फाइनल में पाकिस्तानी शूटरों को वीजा न दिए जाने के भारत के अनुरोध पर किस तरह रिएक्ट किया था।'
गांगुली ने कहा, आप द्विपक्षीय सीरीज के लिए किसी देश का बहिष्कार कर सकते हैं, लेकिन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मं उसे बहिष्कृत करना आसान नहीं है। मैं नहीं जानता कि भारत आईसीसी पर पाकिस्तान को बहिष्कृत करने के लिए कितना दबाव बना पाएगा। लेकिन विश्व कप में पाकिस्तान पर प्रतिबंध लगाना आसान नहीं होगा।'
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।