Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Brian Lara on Virat Kohli I respect him as a player but he has to come out of this a much better player

विराट कोहली को लेकर बोले ब्रायन लारा- खिलाड़ी के तौर पर उसकी रिस्पेक्ट करता हूं लेकिन...

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली की फॉर्म को लेकर वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर ब्रायन लारा ने अपनी बात रखी है। लारा ने कहा कि वह खिलाड़ी के तौर पर विराट की रिस्पेक्ट करते हैं।

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीMon, 8 Aug 2022 12:54 PM
share Share

विराट कोहली की फॉर्म को लेकर दुनिया भर के दिग्गज क्रिकेटरों ने अपनी राय रखी है। विराट के बल्ले से नवंबर 2019 के बाद से एक भी इंटरनेशनल सेंचुरी नहीं निकली है। 2021 टी20 वर्ल्ड कप के बाद से उन्होंने पहले टी20 टीम की कप्तानी छोड़ी, फिर उन्हें वनडे टीम की कप्तानी से हटाया गया और इसके बाद उन्होंने टेस्ट टीम की कप्तानी भी छोड़ दी। विराट की फॉर्म और उनकी वापसी को लेकर वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर ब्रायन लारा ने अपनी बात रखी है। विराट कोहली को इंग्लैंड दौरे के बाद आराम दिया गया और वह वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे और टी20 इंटरनेशनल सीरीज का हिस्सा नहीं थे। माना जा रहा है कि विराट एशिया कप के साथ मैदान पर वापसी करेंगे, क्योंकि जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज में भी उन्हें आराम दिया गया है।

VIDEO:पांड्या ने तोड़ी धोनी की प्रथा, इन्हें ट्रॉफी थमाकर सबको चौंकाया

लारा ने स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट विमल कुमार को दिए इंटरव्यू में कहा, 'मैं विराट कोहली की खिलाड़ी के तौर पर रिस्पेक्ट करता हूं, लेकिन देखिए, वह इससे भी बेहतर खिलाड़ी के तौर पर वापसी करेंगे। वह इस समय काफी चीजें सीख रहा होगा। आप उन्हें खत्म नहीं मान सकते हो।' विराट कोहली के सपोर्ट में इससे पहले रिकी पोंटिंग भी अपनी बात रख चुके हैं।

गोल्ड मेडल से चूकने के बाद छलका हरमनप्रीत-जेमिमा का दर्द

विराट के बाद रोहित को तीनों फॉर्मेट का कप्तान बनाया जा चुका है। रोहित की कप्तानी में टीम इंडिया ने अभी तक शानदार प्रदर्शन भी किया है। रोहित ने वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में फॉर्म में भी वापसी कर ली है। रोहित को लेकर लारा ने कहा, 'वह अविश्वसनीय खिलाड़ी है। मुझे लगता है सालों से टीम इंडिया में काफी एग्रेसिव खिलाड़ी हुए हैं और रोहित जबर्दस्त खिलाड़ी है।' रोहित की कप्तानी में भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज 4-1 से अपने नाम की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें