Notification Icon
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Brett Lee stern message to Rahul Dravid Rohit Sharma about Umran Malik says I believe Umran can play all three formats

IND vs AUS : मिचेल स्टार्क से भी खतरनाक गेंदबाज को रोहित शर्मा ने मौका ही नहीं दिया, अब ब्रेट ली ने तारीफों के बांधे पुल

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली भारत के स्टार तेज गेंदबाज उमरान मलिक की गेंदबाजी के फैन हैं और उनका मानना है कि उमरान तीनों फॉर्मेट के गेम खेल सकता है, अगर उसका सही से ध्यान रखा जाए।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 23 March 2023 06:04 AM
share Share

उमरान मलिक ने पिछले कुछ महीने में अपनी स्पीड से सबको चौंकाया था और अच्छे लाइन और लेंथ से गेंदबाजी करने और विकेट चटकाने में माहिर होने के कारण उन्हें टीम इंडिया में भी एंट्री मिल गई। कुछ समय तक वह प्लेइंग इलेवन का नियमित हिस्सा भी रहे। वह 150 किमी/घंटा की स्पीड से लगातार गेंदबाजी कर सकते हैं, जो उन्हें भारत के अन्य गेंदबाजों से अलग बनाती है। वह ऑस्ट्रेलिया के सबसे खतरनाक गेंदबाज मिचेल स्टार्क से भी तेज गेंदबाजी करने का दम रखते हैं। इस साल न्यूजीलैंड और श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करने के बावजूद उमरान मलिक को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में मौका नहीं दिया गया, जिसके कारण से ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने भारतीय टीम मैनेजमेंट के फैसले पर निराशा जाहिर की है और तेज गेंदबाज को मौके देने की बात कही है। 

कप्तान रोहित शर्मा के मुताबिक मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज की जगह उमरान को मौका देना मुश्किल फैसला था और एक सिर्फ एक मैच में जब भारत ने तीसरे पेसर के साथ उतरने का फैसला किया, तो शार्दुल ठाकुर को शामिल किया गया। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने कहा कि भारत को उमरान मलिक को तीन फॉर्मेट में मौका देना चाहिए। 

ब्रेट ली ने कहा, ''उमरान मलिक एक बेहतरीन गेंदबाज हैं। वह स्पेशल टैलेंट है। अगर उसके वर्कलोड मैनेजमेंट को सही से ध्यान रखा जाए, वह अद्भुत चीजें करेगा। मुझे लगता है कि वह तीन फॉर्मेट खेल सकता है। हमें उसे सही से मैनेज करना होगा।''

मलिक ने भारत के लिए 8 वनडे और 8 टी20 मैच खेले हैं और इस दौरान उन्होंने क्रम से 13 और 11 विकेट चटकाए हैं। हालांकि उन्हें अभी टेस्ट खेलने का मौका नहीं मिला है। ली ने कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ को उसके कोर स्ट्रेंथ ट्रेनिंग और उसकी दौड़ पर ध्यान देने की सलाह दी है।

VIDEO: जब कोहली के खिलाफ DRS का इस्तेमाल कर ऑस्ट्रेलियाई टीम की हुई फजीहत, कोई नहीं रोक पाया हंसी

ली ने कहा, ''उसको मैनेज करने का सबसे सही तरीका उसे गेंदबाजी करने देना है, उसको जितना गेम हो सके उतना दें। उसको हर दूसरे गेम में आराम दोने की जरूरत नहीं है। उसे हल्की एक्सराइज करनी चाहिए, जोकि उसके लिए जरूरी है। उसे अपने दौड़ पर काम करना चाहिए।''

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें