ब्रेट ली ने चुनी टी20 वर्ल्ड कप 2022 की बेस्ट प्लेइंग XI, एक, दो नहीं पूरे 4 भारतीय प्लेयर्स को किया शामिल
ब्रेट ली ने अपनी सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग इलेवन का ऐलान करने में थोड़ी देरी जरूर की मगर भारतीय फैंस उनके द्वारा चुने गए 11 खिलाड़ियों को देखकर ज्यादा खुश होंगे। उन्होंने इस टीम में 4 भारतीयों को जगह दी है।
टी20 वर्ल्ड कप 2022 को खत्म हुए एक हफ्ता हो चला है। इस बीच आईसीसी समेत क्रिकेट दिग्गजों ने टूर्नामेंट की अपनी बेस्ट प्लेइंग इलेवन चुनी। वर्ल्ड कप खत्म होने के 6 दिन बाद अब ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने अपनी बेस्ट प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है। ब्रेट ली ने अपनी सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग इलेवन का ऐलान करने में थोड़ी देरी जरूर की मगर भारतीय फैंस उनके द्वारा चुने गए 11 खिलाड़ियों को देखकर ज्यादा खुश होंगे। दरअसल, ऑस्ट्रेलियाई पूर्व दिग्गज खिलाड़ी ने भारत के सेमीफाइनल से बाहर होने के बावजूद अपनी प्लेइंग XI में एक, दो नहीं बल्कि पूरे 4 भारतीय खिलाड़ियों को जगह दी है। वहीं उनके 11 खिलाड़ियों में 4 इंग्लैंड, 2 पाकिस्तान और 1 न्यूजीलैंड का खिलाड़ी मौजूद हैं।
शुभमन गिल का खुलासा, बताया डेब्यू मैच में फेल होने के बाद धोनी ने कैसे बढ़ाया उनका हौसला
ब्रेट ली ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 की अपनी बेस्ट प्लेइंग XI के सलामी बल्लेबाजों के रूप में बाकियों की तरह जोस बटलर और ऐलेक्स हेल्स को ही चुना है। टूर्नामेंट के दौरान दोनों खिलाड़ियों के बीच अच्छे तालमेल के साथ बड़ी साझेदारियां देखने को मिली। भारत के खिलाफ सेमीफाइनल में बटलर और हेल्स ने नाबाद 170 रनों की पार्टनरशिप की थी। बटलर ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 के 6 मैचों में 144.23 के स्ट्राइक रेट के साथ 225 रन बनाए, वहीं इतने ही मैचों में हेल्स ने 147.22 के स्ट्राइक रेट से 212 रन जोड़े।
वहीं नंबर तीन और चार पर उन्होंने भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव को रखा है। कोहली 98.66 के अविश्वसनीय औसत के साथ टूर्नामेंट के टॉप स्कोरर रहे, उनके बल्ले से इस दौरान 296 रन निकले। वहीं सूर्यकुमार यादव ने कोहली का टूर्नामेंट में बखूबी साथ देते हुए 239 रन जोड़े। ली की प्लेइंग इलेवन में नंबर 5 पर न्यूजीलैंड के ग्लेन फिलिप्स रहे जिन्होंने 201 रन बनाए।
ली की प्लेइंग इलेवन में 6ठां और चौंका देने वाला नाम हार्दिक पांड्या का रहा। हार्दिक ने टूर्नामेंट के दौरान अच्छा तो परफॉर्म किया मगर इससे पहले किसी भी बेस्ट प्लेइंग इलेवन में उनका नाम नहीं दिखा। आईसीसी ने भी उन्हें 12वें खिलाड़ी के रूप में चुना था। हार्दिक ने टी20 वर्ल्ड कप में 63 की औसत के साथ 128 रन बनाने के अलावा गेंदबाजी में 8 विकेट चटकाए थे।
टीम में दो स्पिनर्स के रूप में ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने शादाब खान और आदिल रशिद को चुना है। शादाब इस टीम में ऑलराउंडर की भूमिका भी अदा कर सकते हैं। वहीं रशिद फाइनल में मैन ऑफ द मैच रहे थे। शादाब ने टूर्नामेंट में 11 विकेट लगाने के साथ एक तूफानी अर्धशतक भी जड़ा था। वहीं रशिद ने आखिरी तीन मैचों में गजब की गेंदबाजी की थी।
ब्रेट ली ने तीन तेज गेंदबाजों के रूप में सैम कुर्रन के साथ शाहीन शाह अफरीदी और अर्शदीप सिंह को जगह दी है। ली की प्लेइंग इलेवन में हार्दिक पांड्या ही एकमात्र दाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं। कुर्रन 13 विकेट के साथ मैन ऑफ द टूर्नामेंट रहे थे। वहीं अफरीदी के नाम 11 और अर्शदीप के नाम टी20 वर्ल्ड कप में 10 विकेट रहे।
ब्रेट ली की टी20 वर्ल्ड कप 2022 की बेस्ट प्लेइंग XI- जोस बटलर (कप्तान), एलेक्स हेल्स, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ग्लेन फिलिप्स, हार्दिक पांड्या, शादाब खान, आदिल राशिद, सैम कुरैन, शाहीन शाह अफरीदी, अर्शदीप सिंह
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।