विजय हजारे टूर्नामेंट: बिहार का बड़ा कारनामा, मात्र 46 रन पर सिमटी सिक्किम टीम
विजय हजारे ट्रॉफी वनडे क्रिकेट टूर्नामेंट में बिहार ने सिक्किम को रिकॉर्ड 292 रन से हरा कर टूर्नामेंट की सबसे बड़ी जीत दर्ज कर ली है। आनंद (गुजरात) के शास्त्री स्टेडियम में रविवार को खेले गये अपने...
विजय हजारे ट्रॉफी वनडे क्रिकेट टूर्नामेंट में बिहार ने सिक्किम को रिकॉर्ड 292 रन से हरा कर टूर्नामेंट की सबसे बड़ी जीत दर्ज कर ली है। आनंद (गुजरात) के शास्त्री स्टेडियम में रविवार को खेले गये अपने छठे मैच में बिहार ने सबसे पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट पर 338 रनों का सर्वाधिक स्कोर बनाया।
इसके बाद सिक्किम को 46 रन पर ऑल आउट कर दिया। विजय हजारे ट्रॉफी के इतिहास में रनों के हिसाब से यह सबसे बड़ी जीत है। इससे पहले बड़ौदा ने पिछले सत्र में असम को 279 रन से हराया था।
बिहार के लिए कप्तान केशव कुमार और अनुनय सिंह ने तीन-तीन, जबकि रेहान खान ने दो विकेट हासिल किए। यह बिहार की लगातार पांचवीं जीत है, जिससे उनके छह मैचों में 22 अंक हो गए हैं। वह दूसरे स्थान पर चल रही उत्तराखंड से पूरे छह अंक आगे है।
INDvsWI: क्या भारत के खिलाफ वेस्टइंडीज तोड़ पाएगी 24 साल पुराना अनचाहा रिकॉर्ड?
अन्य मैचों में उत्तर प्रदेश ने फिरोज शाह कोटला मैदान पर खेले गए मैच में अपने बल्लेबाजों और गेंदबाजों के अच्छे प्रदर्शन से मध्य प्रदेश (मप्र) को पांच विकेट से हरा दिया। बल्लेबाजी करने उतरी मप्र ने अच्छी बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट खोकर 277 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया।
इसमें वेंकटेश अय्यर (83) ने सबसे ज्यादा रन बनाए। मप्र से मिले 278 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी उप्र ने 49.3 ओवरों में पांच विकेट पर 280 रन बनाकर जीत हासिल की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।