Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Big pay cheque will not change me or my cricket says Cameron Green

IPL की भारी-भरकम राशि से मैं या मेरा क्रिकेट नहीं बदलेगा, मुंबई इंडियंस के नए ऑलराउंडर का दावा 

मुंबई इंडियंस के नए ऑलराउंडर कैमरोन ग्रीन ने कहा है कि IPL की भारी-भरकम राशि से मैं या मेरा क्रिकेट नहीं बदलेगा। उनको मुंबई इंडियंस ने साढ़े 16 करोड़ रुपये में आईपीएल ऑक्शन 2023 में खरीदा है। 

Vikash Gaur एजेंसी, भाषा, मेलबर्नMon, 26 Dec 2022 10:54 PM
share Share

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के इतिहास के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर कैमरोन ग्रीन ने एक बड़ा दावा किया है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ जारी तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच के पहले दिन के बाद कैमरोन ग्रीन ने कहा है कि उन्होंने इतना अधिक कुछ नहीं किया था कि उन्हें आईपीएल की नीलामी में इतनी भारी भरकम राशि मिली।

मुंबई इंडियंस ने 23 साल के कैमरोन ग्रीन को 17 करोड़ 50 लाख रुपये की बोली लगाकर अपने साथ जोड़ा। इस तेज गेंदबाज ने सोमवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट में करियर मे पहली बार पांच विकेट चटकाए, जिससे ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में मेहमान टीम को 189 रन पर ढेर कर दिया। ग्रीन ने कहा कि इस भारी-भरकम अनुबंध से उनमें या उनके क्रिकेट खेलने के तरीके में बदलाव नहीं आएगा।

ग्रीन ने पहले दिन के खेल के बाद कहा, ''ईमानदारी से कहूं तो मुझे नहीं लगता कि मैं इतनी धनराशि हासिल करने के लिए काफी कुछ किया है। मैंने सिर्फ अपना नाम नीलामी में डाला और यह हो गया। इससे इसमें कोई बदलाव नहीं आएगा कि मैं कौन हूं या मैं क्या सोचता हूं। उम्मीद करता हूं कि मैं ज्यादा नहीं बदलूंगा।''

कोच्चि में हुई नीलामी में ग्रीन आईपीएल इतिहास के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बनकर उभरे। उनके लिए दिल्ली कैपिटल्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर और मुंबई इंडियंस ने बोली लगाई। इंग्लैंड के सैम करन आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने। उन्हें पंजाब किंग्स ने 18 करोड़ 50 लाख रुपये में अपने साथ जोड़ा। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें