Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Big Bash League is on the path of IPL there will be draft system for foreign players

बिग बैश लीग चला आईपीएल की राह पर, विदेशी खिलाड़ियों के लिए होगा होगा ड्राफ्ट सिस्टम

क्रिकेट जगत की दो सबसे बड़ी लीग इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) और बिग बैश लीग (बीबीएल) में आने वाले समय में एक खास समानता देखने को मिलेगी। बीबीएल में भी अब विदेशी खिलाड़ियों के लिए ड्राफ्ट सिस्टम होगा।

Namita Shukla भाषा, मेलबर्नWed, 22 June 2022 02:00 PM
share Share

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बिग बैश लीग (बीबीएल) के आने वाले सीजन में विदेशी खिलाड़ियों के सिलेक्शन के लिए बुधवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की तर्ज पर 'ड्राफ्ट' सिस्टम शुरू करने की घोषणा की।बीबीएल का अगला सीजन दिसंबर में शुरू होगा, जिसके लिए ड्राफ्ट अगले कुछ महीनों में तैयार किए जाने की संभावना है।

ड्राफ्ट सिस्टम के मुताबिक हर टीम को कम से कम दो और अधिकतम तीन खिलाड़ियों का सिलेक्शन करना होगा। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने हालांकि कहा कि ड्राफ्ट को बेस्ट उपलब्ध विदेशी खिलाड़ियों को आकर्षित करने के लक्ष्य के साथ तैयार किया गया है और इसका उद्देश्य बीबीएल को इंटरनेशनल मार्केट में अधिक प्रतिस्पर्धी बनाना है।

खिलाड़ियों की चार श्रेणियां (प्लेटिनम, गोल्ड, सिल्वर और ब्रॉन्ज) होंगी। इनमें प्लेटिनम श्रेणी के क्रिकेटरों को सबसे अधिक भुगतान वाले वर्ग में रखा जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें