भुवनेश्वर कुमार ने बॉलिंग से मचाया गदर, सुनाई अपनी वापसी की दमदार कहानी
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार काफी लंबे समय तक अपनी इंजरी से परेशान रहे हैं, लेकिन उन्होंने जब वापसी की तो हर कोई उनकी वापसी के बारे में ही बात कर रहा है, भुवी ने बताया कैसे वापसी कर पाए।
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए टीम में अपनी जगह पक्की कर ही ली है। भुवनेश्वर कुमार अपने करियर के दौरान इंजरी से काफी परेशान रहे हैं, लेकिन इंजरी के बाद उन्होंने जबर्दस्त वापसी की है। भुवी ने अपनी वापसी की कहानी सुनाते हुए कहा कि उन्होंने कुछ भी अलग नहीं किया है बस ज्यादा से ज्यादा गेंदबाजी की है। इसके अलावा भुवी ने युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह की भी जमकर तारीफ की है।
बस एक जीत और टीम इंडिया कर लेगी पाकिस्तान के खास रिकॉर्ड की बराबरी
भुवी ने अपनी वापसी को लेकर कहा, 'मैंने गेंदबाजी में कुछ भी अलग नहीं किया है, बस जब मौका मिला है गेंदबाजी की है। जब आप ज्यादा गेंदबाजी करते हैं, तो लय अपने आप आ जाती है। इंजरी के बाद घर में भी मैंने गेंदबाजी का मौका मिलने पर गेंदबाजी की। जब आप ज्यादा गेंदबाजी करते हैं, तो इसका फायदा आपको मैच में मिलता है।'
क्या रोहित तोड़ पाएंगे मार्टिन गप्टिल के छक्कों का वर्ल्ड रिकॉर्ड?
अर्शदीप की तारीफ में उन्होंने कहा, 'अर्शदीप सिंह बढ़िया गेंदबाज हैं। उन्हें पता होता है कि उन्हें किस विरोधी टीम और विरोधी बल्लेबाज के खिलाफ क्या करना है। उन्हें मालूम रहता है कि उन्हें कैसी फील्ड सेट करनी है। इतने युवा गेंदबाज में यह खूबी देखना अच्छा लगता है।' भुवनेश्वर कुमार ने हाल में इंग्लैंड दौरे पर भी बढ़िया गेंदबाजी की थी और अब वेस्टइंडीज दौरे पर भी अपनी गेंदबाजी से प्रभावित कर रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।