Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Bhuvneshwar Kumar Sparks Retirement Rumours After Dropping Cricketer From his Insta Bio

भुवनेश्वर कुमार लेने जा रहे हैं रिटायरमेंट? नाम के आगे से हटाया 'क्रिकेटर' शब्द

भारत के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार क्या इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट लेने जा रहे हैं? इसका जवाब है कि ऐसा संभव है कि वे ऐसा करें, क्योंकि उन्होंने अपने इंस्टा बायो 'क्रिकेटर' शब्द हटा लिया है।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 28 July 2023 01:32 PM
share Share
Follow Us on

भारत के सबसे धाकड़ स्विंग गेंदबाजों में से एक भुवनेश्वर कुमार जल्द ही इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं। 33 वर्षीय भुवनेश्वर कुमार ने इसके बारे में एक संकेत दिया है। हालांकि, इस पर विश्वास करना सही नहीं होगा, क्योंकि उन्होंने अपने एक आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल के बायो से 'इंडियन क्रिकेटर' शब्द को हटाकर सिर्फ 'इंडियन' लिखा हुआ है, जबकि एक सोशल मीडिया हैंडल पर अभी भी उन्होंने 'इंडियन क्रिकेटर' लिख रखा है।  

दरअसल, भुवनेश्वर कुमार के संन्यास लेने की चर्चा इसलिए हो रही है, क्योंकि उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के बायो से 'इंडियन क्रिकेटर' हटाकर सिर्फ 'इंडियन' लिख लिया है। हालांकि, ट्विटर पर अभी भी उनके नाम के आगे 'इंडियन क्रिकेटर' लिखा हुआ है। इस एक छोटी सी बायो अपडेट ने यूपी में जन्मे इस खिलाड़ी के संन्यास लेने की योजना के बारे में अफवाह उड़ा दी है। हालांकि, इसमें कितनी सच्चाई है, ये आने वाला वक्त बताएगा। 

वहीं, अगर उनके इंटरनेशनल करियर की बात करें तो वे आखिरी बार जनवरी 2022 में भारत के लिए वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने उतरे थे। क्रिकेटलाउंज की खबर की मानें तो भुवनेश्वर कुमार इस समय बेंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी यानी एनसीए में हैं और वे आयरलैंड के खिलाफ खेली जाने वाली तीन मैचों की टी20 सीरीज के बाद रिटायरमेंट का ऐलान कर सकते हैं। आयरलैंड दौरा भारत का अगस्त के आखिर में होना है। 

भुवनेश्वर कुमार को इस साल बीसीसीआई की केंद्रीय अनुबंधित खिलाड़ियों की सूची में भी शामिल नहीं किया गया था और आगे चलकर उनके भारत के क्रिकेट विश्व कप 2023 की योजना का हिस्सा होने की संभावना नहीं है। 2012 में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने के बाद से भुवनेश्वर कुमार ने भारत के लिए 87 T20I, 121 वनडे और 21 टेस्ट मैच खेले हैं, इस दौरान उन्होंने सभी प्रारूपों में सात बार पांच विकेट लेने के साथ-साथ 294 विकेट हासिल किए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें