Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Bhuvneshwar Kumar says T20 game T20 cricket is not for bowlers it is for the spectators

T20 क्रिकेट गेंदबाजों के लिए नहीं है, ये दर्शकों के लिए है; भुवनेश्वर कुमार ने क्यों कहा ऐसा?

भुवनेश्वर कुमार ने आईपीएल 2024 में पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच के बाद कहा कि T20 क्रिकेट गेंदबाजों के लिए नहीं है, ये दर्शकों के लिए है। पंजाब को करीबी मैच में दो रन से सनराइजर्स हैदराबाद ने हराया है। 

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 10 April 2024 05:02 PM
share Share
Follow Us on

सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने मजाक में कहा कि टी20 खेल की खूबसूरती यह है कि यह गेंदबाजों के लिए नहीं है। सनराइजर्स हैदराबाद ने मंगलवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 के 23वें लीग मैच में पंजाब किंग्स को करीबी अंतर से हराया। महाराजा यादविंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में खूब रन बने, लेकिन पंजाब किंग्स बहुत लड़ने के बावजूद आखिरी दो गेंदों में 10 रन नहीं बना पाई और 2 रन से हार गई।  

पंजाब किंग्स को आखिरी ओवर में जीत के लिए 29 रन चाहिए थे। शशांक सिंह और आशुतोष शर्मा ने मिलकर 26 रन बना लिए, लेकिन पांचवीं गेंद पर जयदेव उनादकट ने एक रन दिया, जो हैदराबाद के लिए जीत साबित हुआ। आखिरी गेंद पर छक्का जरूर पड़ा, लेकिन उस समय जीत के लिए 9 रन चाहिए थे। भुवनेश्वर कुमार ने इस मैच में अच्छी गेंदबाजी की और पहले तीन ओवर में 15 रन दिए, लेकिन चौथे ओवर में उन्होंने 17 रन लुटा दिए।  

भुवनेश्वर कुमार ने मैच के बाद ब्रॉडकास्टर्स से बात करते हुए कहा, "यही टी20 खेल की खूबसूरती है, यह दर्शकों के लिए है, गेंदबाजों के लिए नहीं (मुस्कान के साथ कहा)। आखिरी कुछ ओवरों में विकेट काफी बदल गया, हमने रन बनाये और उन्होंने भी रन बनाये। जीत हासिल करना अच्छा रहा।" इस मैच में भुवनेश्वर कुमार ने दो विकेट लिए। उन्होंने विपक्षी टीम के कप्तान शिखर धवन और इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर आए प्रभसिमरन को आउट किया। 

धवन के विकेट को लेकर भुवी ने कहा, "मैंने उसे (क्लासेन) ऊपर आने के लिए कहा, शिखर बाहर निकल रहा था और मैं विकेट से कुछ हासिल करना चाहता था। मुझे लगता है कि जब मैं पुणे वॉरियर्स के लिए खेल रहा था (पिछली बार उन्होंने एक बल्लेबाज को स्टंप आउट किया था)। यह इस पर निर्भर करता है कि आप कैसे तैयारी करते हैं। हर कोई जानता है कि मैं क्या करने जा रहा हूं और मुझे पता है कि बल्लेबाज क्या करने जा रहे हैं।"  

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें