Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Bhuvneshwar Kumar is going to play his 10th season for Sunrisers Hyderabad today on this special moment he is leading the team

SRH के लिए इस मुकाम पर पहुंचने वाले पहले क्रिकेटर होंगे भुवनेश्वर कुमार, खास दिन होगा और भी अहम  

सनराइजर्स हैदराबाद के लिए लगातार 10 सीजन खेलने वाले भुवनेश्वर कुमार पहले क्रिकेटर होंगे। ये खास दिन होगा और भी ज्यादा एक्साइटेंग होगा, क्योंकि वे पहले मैच में टीम की कप्तानी करने जा रहे हैं। 

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 2 April 2023 02:21 PM
share Share

भुवनेश्वर कुमार सनराइजर्स हैदराबाद के लिए एक कीर्तिमान स्थापित करने जा रहे हैं। ये भारतीय गेंदबाज आज यानी 2 मार्च को एसआरएच के लिए 10वें सीजन में उतरने जा रहा है। उनके अलावा कोई और खिलाड़ी टीम के पास ऐसा नहीं है, जो इतने सीजन खेला हो। भुवनेश्वर कुमार से पहले डेविड वॉर्नर लगातार टीम का हिस्सा रहे, लेकिन अब वे दिल्ली कैपिटल्स के साथ  हैं। 

भुवनेश्वर कुमार जब से टीम के साथ हैं, तब से टीम का आगमन इस इंडियन प्रीमियर लीग में हुआ था। भुवनेश्वर कुमार ने अब तक टीम के लिए 130 विकेट निकाले हैं। भुवी के लिए आज का दिन खास होने वाला है, क्योंकि वे एक बार फिर से सनराइजर्स हैदराबाद टीम की कप्तानी करते नजर आएंगे, क्योंकि टीम के नए कप्तान एडेन मार्करम इस समय उपलब्ध नहीं हैं। 

ये भी पढ़ेंः SRH vs RR Playing 11: हैदराबाद के कप्तान उपलब्ध नहीं, जानें कैसी होगी दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

सनराइजर्स हैदराबाद आज अपना आईपीएल 2023 का पहला मुकाबला राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेलेगी। यूपी के रहने वाले भुवनेश्वर कुमार के लिए हैदराबाद दूसरा घर बन चुका है, क्योंकि वे हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में लंबे समय से हैदराबाद के लिए खेलते हुए आ रहे हैं। कई मौकों पर उन्होंने टीम की कप्तानी भी की है। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें