Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Bhuvneshwar kumar becomes third bowler to take five wicket hauls Two times in IPL History

भुवनेश्वर कुमार ने 'कातिलाना पंजा' मारकर रचा इतिहास, IPL में ऐसा करने वाले तीसरे गेंदबाज

Bhuvneshwar Kumar IPL Record: अनुभवी तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने गुजरात टाइटंस (जीटी) के खिलाफ कातिलाना गेंदबाजी की और फाइफर हासिल किया। इसी के साथ भुवी ने एक अहम उबलब्धि अपने नाम कर ली।

Md.Akram लाइव हिंदुस्तान टीम, नई दिल्लीMon, 15 May 2023 10:42 PM
share Share

Bhuvneshwar Kumar IPL Record: गुजरात टाइटंस (जीटी) और सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) के बीच आईपीएल 2023 का 62वां मुकाबला खेला गया। अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडियम जहां एक तरफ जीटी के शुभमन गिल के पहले आईपीएल शतक का गवाह बना तो दूसरी ओर एसआरएच के अनुभवी तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने 'कातिलाना पंजा' मारा। भुवनेश्वर ने 4 ओवर के स्पेल में 30 रन खर्च किए और 5 विकेट चटकाए। उनके द्वारा डाला गया आखिरी ओवर बेहद घातक रहा, जिसमें जीटी के चार विकेट गिरे। भुवी ने फाइफर हासिल करते ही एक बड़ा कारनामा अंजाम दे डाला है।

आईपीएल की शुरुआत 2008 में हुई थी लेकिन अब तक सिर्फ चुनिंदा गेंदबाज ही दो बार फाइफर ले सके हैं। भुवनेश्वर का नाम अब इस लिस्ट में शामिल हो गया है। वह आईपीएल में दो बार पांच विकेट हॉल लेने वाले तीसरे गेंदबाज बन गए हैं। उनके अलावा यह कमाल जयदेव उनादकट और जेम्स फॉकनर ने किया है। वहीं, भुवी एसआरएच की ओर से जीटी के खिलाफ फाइफर हासिल करने वाले दूसरे बॉलर हैं। उनके अलावा, रफ्तार के सौदागर उमरान मलिक ने ऐसा किया। उमरान ने साल 2022 में गुजरात के सामने 25 रन देकर 5 विकेट झटके थे।

मैच की बात करें तो भुवनेश्वर ने पहले ओवर में हैदराबाद को सफलता दिलाई। उन्होंने ऋद्धिमान साहा (0) को अभिषेक शर्मा के हाथों कैच कराया। इसके बाद, भुवनेश्वर ने 16वें ओवर में कप्तान हार्दिक पांड्या का शिकार किया। उन्होंने 6 गेंदों में 8 रन बनाए और राहुल त्रिपाठी को कैच थमा दिया। भुवी ने 20वें ओवर की शुरुआती दो गेंदों पर गिल और राशिद कान को अपने जाल में फंसाया। गिल ने 58 गेंदों में 100 रन जोड़कर अब्दुल समद और राशिद ने शून्य पर क्लासेन को कैच थमाया। तीसरी गेंद पर नूर अहमद (0) रनआउट हो गए। भुवी ने पांचवीं गेंद पर मोहम्मद शमी (0) का शिकार किया। गुजरात ने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट गंवाकर 188 रन जुटाए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें