Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Bhuvneshwar Kumar batted 34 times in IPL History While Chasing and his team lost every time SRH vs KKR 47th Match

भुवनेश्वर कुमार के नाम IPL के इतिहास का सबसे शर्मनाक रिकॉर्ड, SRH के लिए बने ग्रहण

भुवनेश्वर कुमार ने आईपीएल के इतिहास में लक्ष्य का पीछा करते हुए कुल 34 बार बल्लेबाजी की है और हर बार उनकी टीम को हार का सामना करना पड़ा है। यह आंकड़ा काफी आश्चर्यचकित करने वाला है।

Lokesh Khera लाइव हिंदुस्तान टीम, नई दिल्लीFri, 5 May 2023 09:17 AM
share Share

क्रिकेट के मैदान पर हर एक खिलाड़ी अपनी टीम को जिताने के इरादे से उतरता है...चाहे वह गेंदबाज हो, बल्लेबाज हो या फिर फील्डर हर खिलाड़ी टीम की जीत में पूरा योगदान देना चाहता है। मगर कई बार ऐसा होता है कि किसी खिलाड़ी की मौजूदगी ही टीम की हार की वजह बन जाती है। ऐसा ही कुछ सनराइजर्स हैदराबाद के साथ पिछले कुछ समय से घट रहा है। एसआरएच के लिए भुवनेश्वर कुमार ने गेंदबाजी में तो बहुत योगदान दिया है, मगर वह जब बल्ला उठा लेते हैं तो टीम की हार का कारण बन जाते हैं। ऐसा हम नहीं बल्कि उनके आंकड़े कह रहे हैं। गुरुवार रात भी सनराइजर्स हैदराबाद ने अपनी पुरानी गलतियों से सबक नहीं लिया और उन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा।

दरअसल, सनराइजर्स हैदराबाद बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स मुकाबले के बाद भुवनेश्वर कुमार से जुड़ा एक ऐसा आंकड़ा सामने आया है जिसे देखने के बाद हर कोई हैरान है। भुवनेश्वर कुमार ने आईपीएल के इतिहास में लक्ष्य का पीछा करते हुए कुल 34 बार बल्लेबाजी की है और हर बार उनकी टीम को हार का सामना करना पड़ा है। यह आंकड़ा काफी आश्चर्यचकित करने वाला है।

ऐसा नहीं है कि भुवी बल्लेबाजी करने में सक्षम नहीं है। लिस्ट ए क्रिकेट में उनके नाम तीन अर्धशतक दर्ज हैं, वहीं आईपीएल में भी उन्होंने कई बार अच्छी बल्लेबाजी की है, मगर जब बात लक्ष्य का पीछा करने की आती है तो भुवनेश्वर कुमार अपनी टीम के लिए ग्रहण बन जाते हैं।

आईपीएल 2011 में डेब्यू करने वाले भुवनेश्वर कुमार ने पहले तीन सीजन पुणे वॉरियर्स इंडिया के लिए खेले, वहीं 2014 से वह सनराइजर्स हैदराबाद की टीम का ही हिस्सा हैं। 2016 में जब टीम ने खिताब जीता था तो भुवी को उस दौरान काफी अहम योगदान रहा था। 17 मैचों में इस भारतीय गेंदबाज ने 23 विकेट चटकाए थे।

भुवनेश्वर कुमार के आईपीएल करियर की बात करें तो, अभी तक खेले 155 मैचों में उन्होंने 162 विकेट चटकाए हैं। वह भारतीय तेज गेंदबाजों की सूची में इस रंगारंग लीग में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें