Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Bengalurus M Chinnaswamy Stadium top the list in Most sixes at a venue in IPL 2023 check

आईपीएल 2023 में ये स्टेडियम बने गेंदबाजों के लिए काल, इन तीन वेन्यू पर हुई है छक्कों की बारिश

आईपीएल 2023 में अब तक कुल 35 मैच खेले जा चुके हैं और इस दौरान जारी सीजन में बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में सबसे ज्यादा छक्के लगे हैं। दूसरे स्थान पर अहमदाबाद और तीसरे पर कोलकाता है।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 26 April 2023 07:13 PM
share Share
Follow Us on

इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन की शुरुआत 31 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच हुए मैच के साथ हुई। अहमदाबाद में खेले गए इस मैच में कुल 21 छक्के लगे थे। इसके बाद से आईपीएल 2023 में कुल 35 मुकाबले खेले जा चुके हैं और इस दौरान 500 से ज्यादा छक्के लग चुके हैं। आईपीएल 2023 का आधा सीजन खत्म हो चुका है और हम यहां आपको बताने जा रहे हैं उन स्टेडियमों के नाम, जहां पर जारी सीजन में सबसे ज्यादा छक्के लग चुके हैं। 

आईपीएल के 16वें सीजन में सबसे ज्यादा छक्के रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के होमग्राउंड पर लगे हैं। बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए सिर्फ पांच मैचों में कुल 102 छक्के लगे हैं। इस सूची में दूसरे नंबर पर अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडियम है, जोकि गुजरात टाइटंस का घरेलू मैदान भी है। इस स्टेडियम में जारी सीजन में अब तक कुल 4 मैच खेले गए हैं और इस दौरान 86 छक्के लगे हैं। तीसरे नंबर पर कोलकाता का ईडन गार्डन्स मैदान पर है, जिस पर तीन मैचों में 65 छक्के लगे हैं। 

सूर्युकमार यादव के लिए खतरा बन सकते हैं पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान, आईसीसी टी20 रैंकिंग में करीब पहुंचे

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के सलामी बल्लेबाज फाफ डुप्लेसी आईपीएल 2023 में सबसे ज्यादा छक्का लगाने वाले खिलाड़ी है। उन्होंने 7 मैचों में 25 छक्के लगाए हैं, जबकि उनके टीम के साथी ग्लेन मैक्सवेल इतने ही मैचों में 23 छक्के लगाकर सूची में दूसरे स्थान पर हैं। तीसरे नंबर पर चेन्नई सुपर किंग्स के सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ हैं, जिन्होंने 7 मैचों में 17 छक्के लगाए हैं। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें