Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Bengal pacer Akash Deep said If you impress Virat Kohli you might play for India soon

'विराट कोहली को इम्प्रेस करो और टीम इंडिया में जगह पाओ'; बंगाल के पेसर ने क्यों कही ये बात

आकाश दीप रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल में मध्य प्रदेश के खिलाफ बंगाल के गेंदबाजी आक्रमण की अगुवाई कर रहे हैं। पंजाब किंग्स के खिलाफ आईपीएल में डेब्यू करते समय उन्हें विराट कोहली ने ही डेब्यू कैप सौंपी थी।

Ezaz Ahmad लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 14 June 2022 03:31 PM
share Share

बंगाल के तेज गेंदबाज आकाश दीप (Akash Deep) ने इस साल रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के साथ आईपीएल में डेब्यू किया था। उन्होंने पांच मैचों में इतने ही विकेट चटकाए थे। आकाश ने अब विराट कोहली को एक लेकर बड़ा खुलासा किया है। तेज गेंदबाज ने कहा है कि भारत के अनुभवी क्रिकेटर और बंगाल टीम के उनके साथी मनोज तिवारी ने उनसे एक बार कहा था कि अगर वह विराट कोहली को इम्प्रेस करते हैं तो उनके पास टीम इंडिया में जगह बनाने का अच्छा मौका होगा।

दाएं हाथ के तेज गेंदबाज को आईपीएल 2021 में चोटिल वाशिंगटन सुंदर की जगह RCB टीम में चुना गया था। हालांकि उन्हें पिछले साल एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला था। लेकिन जैसा कि तिवारी ने कहा था, उन्होंने कोहली को इम्प्रेस करने का काम किया और बाद में आरसीबी ने उन्हें 20 लाख रुपये में नीलामी में खरीद लिया था।

25 साल के आकाश दीप ने द इंडियन एक्सप्रेस से कहा, 'मनोज (तिवारी) भैया ने कहा था कि विराट भारत के कप्तान हैं, और यदि आप उन्हें इम्प्रेस करते हैं तो आपको अगले सीजन में आईपीएल में खेलने का मौका मिलेगा। ऐसा करने पर आप भारत के लिए भी खेल सकते हैं क्योंकि आपके पास एक अच्छा तेज गेंदबाज बनने की क्षमता है। यही मेरा लक्ष्य था और मैं अभ्यास मैचों में अच्छा प्रदर्शन करने में सफल रहा और बाद में मैं नीलामी में भी चुना गया।'

आकाश दीप रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल में मध्य प्रदेश के खिलाफ बंगाल के गेंदबाजी आक्रमण की अगुवाई कर रहे है। उन्होंने पंजाब किंग्स के खिलाफ आईपीएल में डेब्यू किया था। डेब्यू के समय उन्हें यह कैप किसी और ने नहीं बल्कि खुद कोहली ने दी थी। आकाश दीप ने कहा कि यह एक सपने के सच होने जैसा है।

उन्होंने कहा, 'बचपन में जब हम कोहली और धोनी को टीवी पर खेलते हुए देखते थे, तो मैं सोचता था कि क्या मुझे कभी उनसे मिलने का मौका मिलेगा। मेरे ख्याल से वे सुपरहीरो की तरह थे। और जहां से मैं आया हूं, मैंने सपने में भी कभी नहीं सोचा था कि किसी दिन मैं कोहली के साथ ड्रेसिंग रूम शेयर करूंगा। यह सब सपना है।'

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें