Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Ben Stokes of CSK for Rs 16 25 crore rupees the first reaction came as soon as he came to ms Dhoni team

16.25 करोड़ रुपये में CSK के हुए बेन स्टोक्स, धोनी की टीम में आते ही आया पहला रिऐक्शन सामने

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 मिनी ऑक्शन में सबको उम्मीद थी कि चेन्नई सुपरकिंग्स किसी भी कीमत सैम करन को खरीदेगा, लेकिन ऐसा हो नहीं पाया, लेकिन सैम करन ना सही बेन स्टोक्स ही सही।

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीFri, 23 Dec 2022 05:11 PM
share Share

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 मिनी ऑक्शन की शुरुआत से पहले ही इस बात की लगातार चर्चा हो रही थी कि इंग्लैंड टीम के टेस्ट कप्तान और स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स किस टीम का हिस्सा बनेंगे और उन पर कितने रुपये तक की बोली लगेगी? स्टोक्स आईपीएल 2023 में चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) का हिस्सा होंगे और उन्हें इस फ्रेंचाइजी टीम ने 16.25 करोड़ रुपये में खरीदा है। स्टोक्स को खरीदते ही चेन्नई सुपरकिंग्स की ओर से जितने लोग ऑक्शन टेबल मौजूद थे, सभी के चेहरे खुशी से खिल उठे। दरअसल सीएसके ने इससे पहले सैम करन को खरीदने की काफी कोशिश की लेकिन, उनके मामले में बाजी पंजाब किंग्स ने मार ली। सीएसके में शामिल होने के बाद स्टोक्स का पहला रिऐक्शन भी सामने आ गया है।

कुछ ऐसा था सीएसके टेबल पर मौजूद सभी लोगों का रिऐक्शन-

बेन स्टोक्स आईपीएल मिनी ऑक्शन पर करीबी नजर बनाए हुए थे। उनके साथी खिलाड़ी हैरी ब्रूक को सनराइजर्स हैदराबाद ने 13.25 करोड़ रुपये में खरीदा था। उन्होंने ब्रूक को बधाई देते हुए ट्वीट किया था। इसके बाद स्टोक्स ने एक येलो कार्ड ट्वीट किया। उनका यह ट्वीट जबर्दस्त तरीके से वायरल हो रहा है। सीएसके का हिस्सा बनने के बाद ऐसा है स्टोक्स का पहला रिऐक्शन-

ये भी पढ़ें:IPL 2023 Mini Auction: हैरी ब्रूक को खरीदते ही खिल उठा काव्या मारन का चेहरा, फोटो हुई वायरल

ड्वेन ब्रावो लंबे समय तक सीएसके का हिस्सा रहे और इस साल वह टीम के साथ बॉलिंग कोच की भूमिका में नजर आएंगे। टीम को ब्रावो के रिप्लेसमेंट की तलाश थी, ऐसे में स्टोक्स उनके दमदार रिप्लेसमेंट होंगे। इसके अलावा स्टोक्स की लीडरशिप क्वॉलिटी में दमदार है और धोनी का यह आईपीएल में आखिरी सीजन हो सकता है, तो वह आने वाले समय में सीएसके की कप्तानी भी संभाल सकते हैं।

ये भी पढ़ें:IPL के इस खिलाड़ी का खराब 'व्यवहार' की वजह से बिग बैश लीग से टर्मिनेट हुआ कॉन्ट्रैक्ट

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें