Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Before the WTC final Rohit Sharma said I would love to win one or two icc trophy before leaving the captaincy

WTC फाइनल से पहले रोहित शर्मा ने भरी हुंकार, ICC ट्रॉफी जीतने को लेकर कहा कुछ ऐसा

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा का मानना है कि वह कप्तानी छोड़ने से पहले एक या दो आईसीसी ट्रॉफी जरूर जीतना चाहेंगे। लेकिन उन्होंने कहा कि हमें इसका बहुत ज्यादा दबाव नहीं लेना चाहिए।

Namita Shukla भाषा, लंदनTue, 6 June 2023 06:17 PM
share Share
Follow Us on

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) 2021-23 का खिताबी मुकाबला 7 जून से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच लंदन के द ओवल मैदान पर खेला जाना है। मैच से एक दिन पहले भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि खेल का मतलब चैंपियनशिप जीतने से जुड़ा है और वह कप्तानी छोड़ने से पहले एक या दो बड़े खिताब जीतना चाहते हैं। भारत ने पिछले 10 सालों में कई मौके मिलने के बावजूद इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) का कोई खिताब नहीं जीता है। विराट कोहली ने 2022 के शुरू में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज हारने के बाद कप्तानी छोड़ दी थी जिसके बाद रोहित को सभी फॉर्मेट में कप्तान बना दिए गए थे।

डब्ल्यूटीसी फाइनल से पहले रोहित से पूछा गया कि वह एक कप्तान के रूप में क्या विरासत छोड़कर जाना चाहते हैं। रोहित ने कहा, 'चाहे मैं हूं या कोई और, यहां तक कि पहले देश की कप्तानी करने वाले खिलाड़ियों का रोल भी भारतीय क्रिकेट को आगे ले जाना और अधिक से अधिक मैच और अधिक से अधिक चैंपियनशिप जीतनी थी। मेरे मामले में भी ऐसा ही है। मैं मैच जीतना चाहता हूं। मैं चैंपियनशिप जीतना चाहता हूं। आप इसके लिए ही खेलते हो।'

उन्होंने कहा, 'और हां, कुछ खिताब जीतना, कुछ असाधारण सीरीज जीतना अच्छा होगा। लेकिन इसके साथ ही मैं यह भी कहना चाहता हूं कि मुझे वास्तव में लगता है इन चीजों के बारे में बहुत अधिक सोच कर हम खुद पर बहुत अधिक दबाव नहीं बनाना चाहते हैं।' रोहित ने कहा, 'एक कप्तान के रूप में जैसा मैंने कहा, हर कप्तान चैंपियनशिप जीतना चाहता है, इसलिए मैं भी अलग हटकर नहीं हूं। मैं भी चैंपियनशिप जीतना चाहता हूं और खेलने का मतलब भी इसी से जुड़ा है। इसलिए जब मैं यह पद छोड़ने का फैसला करूंगा, तब तक अगर मैं एक या दो चैंपियनशिप जीत सकता हूं तो यह अच्छा होगा।' लंदन में सुबह बादल छाए हुए थे और रोहित उन चार खिलाड़ियों में शामिल थे जो ऑप्शनल प्रैक्टिस सेशन के लिए पहुंचे थे। भारतीय कप्तान के अलावा आर अश्विन, उमेश यादव और केएस भरत भी प्रैक्टिस के लिए आए थे।

ये भी पढ़ें:WTC Final Weather Report: भारत-ऑस्ट्रेलिया फाइनल में 5 दिन कैसा रहेगा लंदन का मौसम? 2 दिन तगड़ी टेंशन
ये भी पढ़ें:'ऑस्ट्रेलिया जीतेगा WTC फाइनल', रिकी पोंटिंग ने की भविष्यवाणी, बोले- टीम इंडिया में ये दिक्कत

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें