Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Before the World Cup semi-finals Sunil Gavaskar warned Kuldeep Yadav about Kane Williamson

वर्ल्ड कप सेमीफाइनल से पहले सुनील गावस्कर ने इस कीवी बैटर को लेकर कुलदीप यादव को चेताया- 'मौका मिला तो छोड़ेगा नहीं वो'

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में केन विलियमसन को लेकर सुनील गावस्कर ने कुलदीप यादव को चेताया है। गावस्कर ने कहा कि केन विलियमसन को पता है कि कुलदीप पर कैसे अटैक करना है और वह मौका मिलने पर ऐसा ही करेंगे।

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीTue, 14 Nov 2023 05:36 PM
share Share
Follow Us on

भारतीय गेंदबाजों ने अभी तक वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन किया है, लेकिन पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर का मानना है अपने फुटवर्क और रणनीतिक रवैये के कारण न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन को बुधवार को यहां होने वाले सेमीफाइनल मैच में भारतीय स्पिनरों खासकर कुलदीप यादव से निपटने में दिक्कत नहीं होनी चाहिए। भारतीय स्पिनरों कुलदीप और रविंद्र जडेजा ने अभी तक इस वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन किया है और विरोधी बैटर्स को काफी परेशान भी किया है। भारतीय टीम तीन पेसर्स और दो स्पिनरों के साथ खेलने उतर रही है। मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने भी अपनी गेंदबाजी से काफी ज्यादा प्रभावित किया है। वर्ल्ड कप 2023 का बेस्ट बॉलिंग अटैक अभी तक भारत का ही नजर आया है।

सुनील गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा, 'वह एक दिग्गज खिलाड़ी है और यह मायने नहीं रखता कि वह लंबे आराम के बाद वापसी कर रहा है और उसने रन बनाए हैं। इसलिए मुझे नहीं लगता कि इससे बहुत ज्यादा अंतर पड़ने वाला है।'  उन्होंने कहा, 'वह अपने कदमों का बहुत अच्छा इस्तेमाल करता है और टर्न से निपटने के लिए अपनी क्रीज का अच्छी तरह से इस्तेमाल करता है। वह बहुत अच्छा खिलाड़ी है और इसलिए मुझे नहीं लगता कि उसे कुलदीप को खेलने में किसी तरह की परेशानी होनी चाहिए। उसे पता होगा कि कुलदीप से कैसे निपटना है।'

गावस्कर ने कहा कि विलियमसन की बल्लेबाजी केवल उनके तकनीकी ज्ञान और स्ट्रोकप्ले तक ही सीमित नहीं है और जरूरत पड़ने पर लंबे शॉट खेलने में भी माहिर हैं। उन्होंने कहा, 'वह जरूरत पड़ने पर स्ट्राइक रोटेट करने पर ध्यान देगा लेकिन अगर ढीली गेंद पड़ेगी तो उस पर बाउंड्री भी लगाएगा। हमने 2019 में केन विलियमसन का यह रूप नहीं देखा था लेकिन यहां हमने उसे लंबे शॉट लगाते हुए भी देखा है। वह कुलदीप यादव के खिलाफ भी ऐसा रवैया अपना सकता है।'

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें