Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Before Champagne Celebration Captain Jos Buttler did this with Moeen Ali and Adil Rashid Video is going viral

शैंपेन सेलिब्रेशन से पहले कप्तान जोस बटलर ने मोईन अली और आदिल राशिद के साथ किया ऐसा- Video खूब हो रहा है वायरल

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 का खिताब जीतने के बाद इंग्लैंड टीम जब पोडियम पर शैंपेन सेलिब्रेशन करने जा रही थी, तब मोईन अली और आदिल राशिद को वहां से हटना पड़ा। जोस बटलर का वीडियो वायरल हो रहा है।

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीMon, 14 Nov 2022 11:53 AM
share Share
Follow Us on

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 फाइनल में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को पांच विकेट से हराया। इस जीत के बाद इंग्लैंड की टीम जब ट्रॉफी के साथ पोडियम पर पोज करने बैठी, तो पहले तो ट्रॉफी के साथ सेलिब्रेशन हुआ, जिसमें कप्तान जो बटलर के हाथ में ट्रॉफी थी और आदिल राशिद और मोईन अली उनके बगल में थे। जैसे ही बटलर को पता चला कि अब शैंपेन उछाली जाएगी और शैंपेन के साथ जश्न मनाया जाएगा, उन्होंने आदिल और मोईन को वहां से जाने के लिए पहले ही कह दिया, यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है।\

इंग्लैंड से ये चीजें सीखे भारत, व्हाइट बॉल क्रिकेट में हो जाएगा कायाकल्प

इस्लाम में शराब वर्जित है और इसी वजह से बटलर ने मोईन और आदिल को पहले ही आगाह कर दिया, जिसके बाद दोनों पोडियम से चले गए। 

ICC ने किया टीम ऑफ द टूर्नामेंट का ऐलान, इन 3 भारतीयों को मिली जगह

इंग्लैंड ने फाइनल मैच में 138 रनों का टारगेट 19 ओवर में पांच विकेट गंवाकर हासिल कर लिया। पाकिस्तान इस तरह से टी20 वर्ल्ड कप खिताब अपने नाम करने से चूक गया। इंग्लैंड के सैम करन को मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज चुना गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें