Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़BCCI unhappy with IPL franchises investment in overseas T20 leagues Reports

IPL टीमों के विदेशी लीगों में पैसा लगाने से नाखुश है BCCI, रिपोर्ट आई सामने

IPL की कई टीमों ने विदेशी लीगों में अपना पैसा लगाया है। यहां तक कि एसए20 की सभी टीमें आईपीएल की टीमों के मालिकों की हैं। इससे बीसीसीआई नाखुश है, लेकिन IPL चेयरमैन इससे इत्तेफाक नहीं रखते। 

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 24 Dec 2022 12:33 PM
share Share

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी BCCI कथित तौर पर इंडियन प्रीमियर लीग यानी IPL की अधिकांश फ्रेंचाइजियों के विदेशी T20 लीग बाजार में उतरने से खुश नहीं है। कई फ्रेंचाइजी मालिकों ने विदेशी टी20 लीगों में सक्रिय भागीदारी की है। वर्तमान में तीन फ्रेंचाइजी कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) में हैं और आगामी अंतरराष्ट्रीय लीग T20 (ILT20) में एक टीम आईपीएल से संबंध रखती है, जबकि साउथ अफ्रीका में जनवरी से शुरू होने वाली एसए20 में सभी 6 टीमें आईपीएल टीमों के मालिकों की हैं।  

क्रिकबज की एक रिपोर्ट के अनुसार, बीसीसीआई ने फ्रेंचाइजी मालिकों के विदेशी लीगों में अपनी भागेदारी पर अपनी नाराजगी व्यक्त की, क्योंकि बीसीसीआई को डर है कि इससे उनकी लीग का वैल्यू कम हो सकता है। कोच्चि में आईपीएल 2023 मिनी ऑक्शन से पहले हुई बैठक में मौजूद टीम के एक अधिकारी ने कहा, "वह मीटिंग का प्वाइंट था। उन्होंने (बीसीसीआई) उन्हें विदेशी लीगों में भाग लेने से हतोत्साहित करने का प्रयास किया। वे उन्हें समझ गए जो पहले से ही वहां हैं, लेकिन उन्होंने हमें भविष्य में इस तरह के कदम उठाने से रोकने की कोशिश की। वे सुझाव दे रहे थे कि विदेशी लीगों में हमारी उपस्थिति आईपीएल की वैल्यू को कम कर सकती है।" 

बैठक में बीसीसीआई सचिव जय शाह और हाल ही में नियुक्त आईपीएल के अध्यक्ष अरुण धूमल मौजूद थे। आईपीएल चेयरमैन धूमल ने कहा, "हम उन्हें नहीं रोक सकते। उनके पास पैसा है, इसलिए यह उनकी पसंद है।" अरुण धूमल ने ये भी कहा है कि बीसीसीआई के पास फ्रेंचाइजियों के विदेशी लीगों में भागेदारी को रद करने की कोई पावर नहीं है। उनका कहना है कि भले ही वे किसी भी लीग में जाएं, लेकिन ये भी सच है कि आईपीएल सभी लीगों से अलग है और काफी बड़ा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें