Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़BCCI trapped by wishing Umran Malik on his birthday fans asked tough questions

उमरान मलिक को बर्थडे WISH कर फंसा BCCI, फैन्स ने पूछे कठोर सवाल

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज उमरान मलिक 23 साल के हो गए हैं। आज उनका जन्मदिन है और बीसीसीआई के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से उन्हें जन्मदिन की बधाई दी गई, जिसके बाद फैन्स ने बीसीसीआई को जमकर ट्रोल किया है।

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीTue, 22 Nov 2022 04:00 PM
share Share
Follow Us on

भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों न्यूजीलैंड दौरे पर है। तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के बाद तीन मैचों की वनडे इंटरनेशनल सीरीज खेली जानी है। दोनों स्क्वॉड के लिए उमरान मलिक को चुना गया है, लेकिन टी20 सीरीज के दौरान उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला। उमरान आज (22 नवंबर) 23 साल के हो गए हैं और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से उन्हें बर्थडे की बधाई दी गई। बीसीसीआई ने उमरान को बर्थडे विश किया ही था कि फैन्स ने जमकर बोर्ड को ट्रोल करना शुरू कर दिया और कुछ कठोर सवाल पूछे।

उमरान मलिक भारत के लिए अभी तक तीन टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं और इस दौरान उन्होंने 12.44 के इकॉनमी रेट से 112 रन लुटाए हैं और कुल दो ही विकेट लिए हैं। उमरान मलिक की स्ट्रेंथ उनका पेस है।

ये भी पढ़ें:अपनी गलतियों से सबक नहीं ले रहा टीम इंडिया का थिंक टैंक, संजू सैमसन की जगह श्रेयस अय्यर को प्लेइंग XI में लेने पर भड़का पूर्व भारतीय क्रिकेटर
ये भी पढ़ें:AUS vs ENG: डेविड वॉर्नर का ऐतिहासिक शतक, ODI में बना डाला यह खतरनाक रिकॉर्ड

उमरान मलिक लगातार करीब 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी कर सकते हैं। आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए उन्हें टीम इंडिया में शामिल नहीं किया गया था, जिसको लेकर पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली और वसीम अकरम ने टीम इंडिया के थिंक टैंक पर सवाल भी खड़े किए थे। 

बीसीसीआई ने जब उमरान को बर्थडे विश किया, तो लोगों ने सवाल किया कि क्या इसी तरह इस युवा गेंदबाज को आप बर्बाद कर देंगे, वहीं कुछ फैन्स ने बीसीसीआई के नए चीफ रॉजर बिन्नी से कहा कि जल्द ही इस खिलाड़ी को प्लेइंग इलेवन में मौका दिया जाए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें