BCCI का बड़ा कदम, अर्जुन तेंदुलकर समेत 20 युवाओं को एनसीए में शिविर में बुलाया, बड़ी वजह आई सामने
महान सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन को भी अगस्त से शुरू होने वाले शिविर के लिए बुलाया गया है। इनमें चेतन सकारिया, अभिषेक शर्मा, मोहित रेडकर, मानव सुतार, हर्षित राणा, दिविज मेहरा जैसे खिलाड़ी शामिल हैं।
एलीट स्तर पर शीघ्र खेलने को तैयार बहुमुखी प्रतिभा के धनी खिलाड़ियों की तलाश में जुटे बीसीसीआई ने 20 होनहार हरफनमौलाओं को बेंगलुरू स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में तीन सप्ताह के शिविर के लिए बुलाया है। इनमें गोवा के लिए प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेलने वाले अर्जुन तेंदुलकर भी शामिल हैं, जिन्होंने पिछले सत्र में मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल में पदार्पण किया।
बोर्ड के एक सीनियर सूत्र ने बताया, ''इस साल के आखिर में एमर्जिंग एशिया कप (अंडर 23) होना है और बीसीसीआई को युवाओं की तलाश है। हरफनमौलाओं का शिविर एनसीए के क्रिकेट प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण का सुझाव था ताकि हम हर प्रारूप में बहुमुखी प्रतिभा के धनी क्रिकेटर तलाश सकें।''
समझा जाता है कि शिव सुंदर दास की अगुवाई वाली सीनियर राष्ट्रीय चयन समिति ने प्रदर्शन और क्षमता के आधार पर खिलाड़ियों का चयन किया है। सूत्र ने कहा, ''शिविर में शामिल हर खिलाड़ी खालिस हरफनमौला नहीं है। कुछ गेंदबाजी हरफनमौला और कुछ बल्लेबाजी हरफनमौला हैं। इसका मकसद उनकी प्रतिभा को निखारकर शीर्ष पर खेलने के लिए तैयार करना है।''
इनमें चेतन सकारिया, अभिषेक शर्मा, मोहित रेडकर, मानव सुतार, हर्षित राणा, दिविज मेहरा जैसे खिलाड़ी शामिल हैं।
आकाश चोपड़ा ने भारत को चेताया, वनडे विश्व कप में टीम के लिए खतरा बन सकता है बांग्लादेश
डीडीसीए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, "हर्षित को वास्तव में डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए यूके में सीनियर भारतीय टीम के साथ नेट गेंदबाज के रूप में बुलाया गया था। जिसके कारण उनका वीजा और ट्रेवल डाक्यूमेंट तैयार किए गए थे हालांकि आंध्र के यारा पृथ्वीराज को भेजा गया। लेकिन यह अच्छा है कि राष्ट्रीय चयनकर्ता उनकी क्षमता पर गंभीरता से विचार कर रहे हैं। वह एक अच्छा बल्लेबाज भी है, जो अपनी बल्लेबाजी पर काम करके ही बेहतर हो सकता है।''
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।