Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़bcci president Sourav Ganguly opens up on Rohit Sharma chances of making it to India squad for Australia tour

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रोहित शर्मा जाएंगे या नहीं, सौरव गांगुली ने चोट पर दिया बड़ा अपडेट

यूएई में हो रहा आईपीएल अब अपने अंतिम पड़ाव में है और लीग मैच मुकाबले लगभग खत्म हो गए हैं। इसके बाद टूर्नामेंट के प्लेऑफ मुकाबले खेले जाएंगे। आईपीएल का फाइनल मुकाबला 10 नंवबर को खेला जाएगा और...

Mohan Kumar लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीTue, 3 Nov 2020 02:07 PM
share Share
Follow Us on

यूएई में हो रहा आईपीएल अब अपने अंतिम पड़ाव में है और लीग मैच मुकाबले लगभग खत्म हो गए हैं। इसके बाद टूर्नामेंट के प्लेऑफ मुकाबले खेले जाएंगे। आईपीएल का फाइनल मुकाबला 10 नंवबर को खेला जाएगा और इसके एक दिन बाद ही टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए उड़ान भरेगी। इस दौरे की शुरुआत 27 नवंबर से होगी। इस दौरे के लिए बीसीसीआई ने चोट के चलते लिमिटेड ओवर क्रिकेट में टीम के उपकप्तान और सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा को नहीं चुना है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष और पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने उनकी चोट को लेकर अपनी राय रखी है।

हमारे सहयोगी 'हिन्दुस्तान टाइम्स' से बात करते हुए गांगुली ने कहा कि हम रोहित शर्मा की चोट की निगरानी कर रहे हैं। रोहित के लिए हम चाहते हैं कि वह ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए फिट हों। अगर वह फिट है, तो मुझे यकीन है कि चयनकर्ता उसकी स्थिति पर फिर से विचार करेंगे। रोहित शर्मा आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ डबल सुपर ओवर वाले मैच के बाद नहीं खेले हैं। इस मैच के बाद उनकी हैमस्ट्रिंग की चोट उभर कर सामने आ गई। हालांकि उनकी गैरहाजिरी में भी टीम ने प्लेऑफ में आसानी से जगह बना ली है। टीम पहले क्वालीफायर में दिल्ली कैपिटल्स से भिड़ेगी।

इस बातचीत में सौरव गांगुली ने ईशांत शर्मा की चोट पर भी बात की। उन्होंने कहा कि अगर ईशांत शर्मा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले फिट हो जाते हैं तो टेस्ट टीम में उनकी अहम भूमिका हो सकती है। उन्होंने कहा कि हम ईशांत और रोहित की निगरानी कर रहे हैं। ईशांत पूरी तरह से आउट नहीं हुए हैं और वह टेस्ट सीरीज का हिस्सा बन सकते हैं। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस दौरे पर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज की शुरुआत 17 दिसंबर को एडिलेड ओवल में डे-नाइट टेस्ट मैच से होगी। इसके बाद के मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (26 दिसंबर से), सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (सात जनवरी से) और ब्रिस्बेन के गाबा (15 जनवरी से) में खेले जाएंगे।

इससे पहले लिमिटेड ओवर की सीरीज होगी। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के मांग के अनुरूप मेलबर्न में होने वाले बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच और सिडनी में नए साल के टेस्ट मैच के बीच एक सप्ताह का अंतर रखा गया है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कहा कि भारतीय टीम 12 नवंबर को सिडनी पहुंचेगी। टीम 27 नवंबर को इस दौरे के पहले मैच से पूर्व सिडनी में क्वारंटाइन पर रहेगी। इस दौरान कहा गया है कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज से पहले अभ्यास मैचों की तारीखों की पुष्टि करता है। भारत छह से आठ दिसंबर के बीच ड्रमोयन ओवल (न्यू साउथ वेल्स) में ऑस्ट्रेलिया 'ए' के खिलाफ मैच खेलेगा और फिर ऑस्ट्रेलिया 'ए' के खिलाफ ही सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर 11 से 13 दिसंबर तक डे-नाइट टेस्ट मैच खेलेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें