IPL में बढ़ेगी मैचों की संख्या, जानिए क्या है BCCI का नया प्लान
इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल में 2023 और 2024 के सीजन में मैचों की संख्या 74-74 ही रहेगी, लेकिन 2025 से 2027 के बीच आईपीएल के मैचों की संख्या में 10 और 20 मैचों की बढ़ोतरी देखी जा सकती है।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने 2023-27 के अगले चक्र में हर सीजन इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मैचों की संख्या बढ़ाने का संकेत दिया है। फिलहाल संकेत यह है कि हर दो सत्रों के बाद आईपीएल के मैचों की संख्या बढ़ाई जाएगी। पांच साल में कुल 410 मैच खेले जाने की संभावना है। आईपीएल 2022 की बात करें तो कुल 74 मुकाबले फाइनल समेत खेले गए थे।
क्रिकबज की रिपोर्ट की मानें तो नए चक्र के पहले दो वर्षों में यानी 2023 और 2024 में जहां 74-74 मैच खेले जाएंगे, जबकि अगले कुछ वर्षों में मैचों की संख्या एक सीजन में 84 हो जाएगी। चक्र के पांचवें और अंतिम सत्र में 94 मैच खेले जा सकते हैं। हालांकि, बीसीसीआई ने 84 मैचों का विकल्प भी खुला रखा है। ऑक्शन में 410 मैचों की गणना के साथ बोली लगाने के लिए कहा गया है, न कि 370 मैचों के हिसाब से।
हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि बीसीसीआई और आईपीएल के आयोजक प्रत्येक टीम के लिए खेलों की संख्या को कैसे विभाजित करेंगे, जिससे कि 84 मैच आयोजित हों। हालांकि, 94 मैचों का आयोजन होता है तो हर टीम हर दूसरी टीम से दो बार भिड़ेगी, जिसमें एक मैच घर पर और दूसरा मैच दूसरी टीम के घरेलू मैदान पर होगा। इस तरह कुल 90 लीग मैच होंगे और चार प्लेऑफ के मैच खेले जाएंगे।
ये भी पढ़ेंः ऋषभ पंत होंगे T20I क्रिकेट में टीम इंडिया के 8वें कप्तान, जानिए कौन-कौन सा दिग्गज है इस लिस्ट में शामिल
हालांकि, बीसीसीआई को 84 मैचों के संस्करण के लिए इस सीजन की तरह ही 74 खेलों के लिए एक फॉर्मूला तैयार करना होगा। वर्तमान में लीग को पांच-पांच टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया था। इसमें प्रत्येक टीम अपने समूह में चार अन्य टीमों के खिलाफ दो-दो मुकाबले खेलने थे और दूसरे ग्रुप की सामने वाली टीम से दो और बाकी टीमों से एक-एक मैच खेलना था। इस तरह हर टीम को 14-14 मैच मिले।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।