BCCI ने घरेलू टूर्नामेंट के लिए खोला खजाना, प्राइज मनी में किया जबर्दस्त इजाफा, रणजी विजेता को अब मिलेंगे इतने करोड़
Domestic Cricket Tournaments Prize Money: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने सभी घरेलू टूर्नामेंट की प्राइज मनी में बढ़ोतरी की है। रणजी ट्रॉफी के विनर को सबसे ज्यादा पैसे मिलेंगे।
भारत के सभी घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट की प्राइज मनी में जबर्दस्त इजाफा किया गया है। बीसीसीआई ने रविवार को इसकी घोषणा की। रणजी ट्रॉफी के विजेता को सबसे अधिक पैसे मिलेंगे। रणजी विनर की इनामी राशि में दो गुना से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई। वहीं, विजय हजारे ट्रॉफी विजेता को पहले लाखों में प्राइज मनी मिलती थी, जो अब करोड़ में पहुंच गई है।
बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने रविवार को अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर लिखा, ''मुझे सभी घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट की प्राइज मनी में बढ़ोतरी की घोषणा करते हुए बेहद खुशी हो रही है। हम घरेलू क्रिकेट में निवेश करने के अपने प्रयासों को लगागार जारी रखेंगे जो कि भारतीय क्रिकेट की रीढ़ है। रणजी विनर को अब 5 करोड़ रुपये मिलेंगे, जो पहले 2 करोड़ थे। सीनियर वीमेन विनर को 50 लाख मिलेंगे, जो पहले 6 लाख थे।''
रणजी ट्रॉफी विजेता को 2023-24 के घरेलू सत्र से 5 करोड़ रुपये मिलेंगे जबकि उपविजेता को 3 करोड़ रुपये (पहले 1 करोड़ रुपये) दिए जाएंगे। ईरानी कप विजेता की पुरस्कार राशि दोगुनी यानी 25 लाख रुपये से 50 लाख रुपये हो गई है। विजय हजारे और दिलीप ट्रॉफी विजेता की प्राइज मनी एक करोड़ हो गई है। इन दोनों टूर्नाामेंट के उपविजेत को 50-50 लाख रुपये मिलेंगे। पिछले सीजन में विजय हजारे विनर को 30 लाख रुपये दिए गए थे। दिलीप ट्रॉफी में विनर को पहले 40 लाख मिलते थे।
देवधर ट्रॉफी के विजेता को अब 40 लाख रुपये मिलेंगे, जो पहले 25 लाख रुपये थे। मुश्ताक अली ट्रॉफी विनर को 80 लाख रुपये मिलेंगे। इस टूर्नामेंट के विनर को पिछले सत्र में 25 लाख रुपये दिए गए थे। घरेलू महिला क्रिकेट टूर्नामेंट की प्राइज मनी में भी काफी वृद्धि की गई है। सीनियर महिला वन-डे ट्रॉफी विनर को 50 लाख रुपये मिलेंगे, जो पिछले सीजन में 6 लाख रुपये थे। रनरअप को 25 लाख रुपये मिलेंगे। सीनियर महिला टी-20 ट्रॉफी विजेता को 5 लाख के बजाय अब 40 लाख रुपये दिए जाएंगे। उपविजेता को 20 लाख रुपये मिलेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।