Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Batter Suryakumar yadav completes 2000 t20i runs during ind vs sa 2nd t20i equals virat kohli record

दूसरे टी20 मैच में सूर्यकुमार यादव का धमाल, पूरे किए दो हजार रन, विराट कोहली के रिकॉर्ड की बराबरी की

बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने इंडिया वर्सेस दक्षिण अफ्रीका दूसरे टी20 मैच के दौरान 2000 टी20 रन पूरे किए। उन्होंने विराट कोहली के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। जिन्होंने 56 पारियों में ये कारनामा किया था।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीTue, 12 Dec 2023 09:33 PM
share Share
Follow Us on

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे दूसरे टी20 मैच के दौरान कप्तान सूर्यकुमार यादव ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। वह टी20 इंटरनेशनल में दो हजार रन पूरा करने वाले चौथे बल्लेबाज बन गए हैं। सूर्यकुमार यादव ने विराट कोहली के रिकॉर्ड की बराबरी भी कर ली है, जिनके नाम भारत के लिए खेलते हुए सबसे तेज दो हजार रन पूरा करने का रिकॉर्ड है। दोनों ने 56-56 पारियों में टी20 इंटरनेशनल में दो हजार रन पूरे किए थे। 

भारत के विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव पारी के लिहाज से टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 2000 रन बनाने वाले चौथे बल्लेबाज बन गए हैं। पाकिस्तान के बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान ने 52-52 पारियों में ये कारनामा किया है, जबकि विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव ने 56-56 पारियों में ये उपलब्धि हासिल की। केएल राहुल ने 58 पारियों में ऐसा किया था। 

भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम है। विराट कोहली ने 107 पारियों में 4008 रन बनाए हैं। रोहित शर्मा ने 140 पारियों में 3853 रन बनाए हैं। केएल राहुल के नाम 68 पारियों में 2256 रन हैं, जबकि सूर्यकुमार यादव ने 56 पारियों में 2020 से ज्यादा रन बना लिए हैं। टी20 इंटरनेशनल में सूर्यकुमार यादव के बल्ले ने धमाल मचा रखा है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में 29 गेंद में अर्धशतक पूरा किया। 

IND vs SA : रनिंग के दौरान राहुल को हुई उल्टी, जसप्रीत बुमराह के साथ मस्ती करते दिखे, देखिए वीडियो

T20I में 2000 रन बनाने वाली सबसे कम पारियां
52- बाबर आजम
52-मोहम्मद रिजवान
56-विराट कोहली
56 - सूर्यकुमार यादव*
58- केएल राहुल

T20I में भारत के लिए सर्वाधिक रन:
4008 - विराट कोहली (107 पारी)
3853 - रोहित शर्मा (140)
2256 - केएल राहुल (68)
2000* - सूर्यकुमार यादव (56)

भारत के लिए सबसे तेज 2000 T20I रन
56 पारियां - सूर्यकुमार
56 पारियां-विराट कोहली
58 पारी - केएल राहुल
77 पारी - रोहित शर्मा

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें