PAK vs SA World Cup 2023: बाबर आजम के विकेट को लेकर मचा बवाल, खुद करें फैसला आउट या नॉटआउट?
आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ बाबर आजम 50 रन बनाकर आउट हुए। बाबर आजम जिस तरह से आउट हुए हैं, उसको लेकर काफी विवाद छिड़ गया है। बाबर खुद अंपायर के फैसले से खुश नहीं दिखे।
आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान वर्सेस साउथ अफ्रीका मैच में बाबर आजम पचासा ठोक कर आउट हुए। वर्ल्ड कप 2023 में यह बाबर का तीसरा पचासा था। बाबर आजम ने 65 गेंदों पर 50 रनों की पारी खेली और तबरेज शम्सी की गेंद पर विकेटकीपर क्विंटन डिकॉक को कैच थमाकर आउट हुए। मैच में जिस तरह से बाबर आउट हुए उसको लेकर काफी विवाद हो रहा है। इतना ही नहीं थर्ड अंपायर के फैसले से खुद बाबर भी काफी हैरान और नाराज दिखे। बाबर ने जैसे ही पचासा ठोका अगली ही गेंद पर वह आउट हो गए। तबरेज शम्सी की गेंद पर स्वीप शॉट खेलने के चक्कर में बाबर ने अपना विकेट गंवाया। मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम पर खेला जा रहा है। पाकिस्तान ने टॉस जीता और पहले बैटिंग का फैसला लिया। पाकिस्तान की टीम पूरे 50 ओवर नहीं खेल सकी और 46.4 ओवर में 270 रनों पर ऑलआउट हो गई। बाबर के अलावा साउद शकील ने 52 रनों की पारी खेली।
बाबर का विकेट 28वें ओवर की पांचवीं गेंद पर गिरा। बाबर ने स्वीप शॉट खेला और गेंद उनके ग्लव्स से छूकर विकेटकीपर डिकॉक के दस्तानों में गई। डिकॉक ने बड़ी तेजी से यह कैच लपका और आउट की अपील की, लेकिन अंपायर ने उन्हें नॉटआउट करार दिया। डिकॉक के बार-बार कहने पर साउथ अफ्रीकी कप्तान टेम्बा बावुमा ने डीआरएस का इस्तेमाल किया। रिप्ले में दिखा कि गेंद जब ग्लव्स के पास से गुजर रही थी, तो स्निकोमीटर में हलचल नजर आई, जिसके आधार पर बाबर को आउट दिया गया।
बाबर थर्ड अंपायर के फैसले से खुश नहीं दिखे। खैर इस तरह से पाकिस्तान ने 141 रनों पर पांचवां विकेट गंवाया। उप-कप्तान शादाब खान ने 36 गेंदों पर 43 रनों की उपयोगी पारी खेली। साउथ अफ्रीका की ओर से मार्को यानसन ने तीन विकेट चटकाए, वहीं तबरेज शम्सी ने चार विकेट झटके। गेराल्ड कोएट्जी ने दो विकेट निकाले और लुंगी एनगिडी के खाते में एक विकेट गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।