Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Babar azam supasses martin guptil to become third highest run getters in T20I history inching close to virat kohli and rohit sharma

पाकिस्तान हारा लेकिन बाबर आजम ने फिर तोड़ा रिकॉर्ड, सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में कोहली-रोहित के करीब पहुंचे

पाकिस्तान के अनुभवी बल्लेबाज बाबर आजम मार्टिन गप्टिल को पछाड़कर टी-20 इतिहास में तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। वह विराट कोहली और रोहित शर्मा के करीब पहुंच गए हैं।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीFri, 12 Jan 2024 05:39 PM
share Share
Follow Us on

पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच के दौरान अर्धशतकीय पारी खेलकर एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। वह टी20 इंटरनेशनल फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं। बाबर आजम ने न्यूजीलैंड के मार्टिन गप्टिल को पीछे छोड़ा। बाबर आजम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में 57 रन की दमदार पारी खेली। लेकिन वह टीम को जीत नहीं दिला सके। 

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम ने 105 मैचों में 3542 रन बनाए हैं। शुक्रवार को ईडन पार्क में खेली गई अर्धशतकीय पारी की मदद से उन्होंने मार्टिन गप्टिल को पीछे छोड़ा। उन्होंने 122 मैच में 3531 रन बनाए हैं। बाबर आजम से ज्यादा रन बनाने के मामले में सिर्फ विराट कोहली और रोहित शर्मा आगे हैं। विराट कोहली ने 115 मैच में 4008 रन बनाए हैं, जबकि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के नाम 148 मैच में 3853 रन है। 

न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले के दौरान पाकिस्तान के लिए बाबर आजम नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने के लिए उतरे, जोकि उनका टी20 टीम में नया स्थान है। ईडन पार्क में मेहमान टीम के लिए सईम अयूब और मोहम्मद रिजवान ने बल्लेबाजी की शुरुआत की। डेरिल मिचेल और केन विलियमसन के आक्रामक अर्धशतकों की मदद से न्यूजीलैंड ने पांच टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की श्रृंखला के पहले मुकाबले में शनिवार को पाकिस्तान पर 46 रन से जीत दर्ज की।

मिचेल ने 27 गेंदों में 61 रन बनाए, जबकि विलियमसन ने 42 गेंदों में 57 रन का योगदान दिया। दोंनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 40 गेंद में 78 रन की साझेदारी से न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट पर 226 रन बनाए।  टी20 अंतरराष्ट्रीय में पाकिस्तान के खिलाफ यह न्यूजीलैंड का अब तक का सबसे बड़ा स्कोर है।

IND vs AFG : शिवम दुबे ने एमएस धोनी से सीख लिया है मैच फिनिश करने का तरीफा, पहले टी20 के बाद खोले राज

पाकिस्तान पूर्व कप्तान बाबर आजम (57) की मौजूदगी तक लक्ष्य हासिल करने की दौड़ में बनी थी लेकिन 17वें ओवर में उनका विकेट गिरते ही न्यूजीलैंड ने शिकंजा कस दिया। पाकिस्तान की पूरी टीम 18 ओवर में 180 रन पर आउट हो गई। न्यूजीलैंड के लिए टिम साउथी ने 25 रन देकर चार विकेट लिए। वह टी20 अंतरराष्ट्रीय में 150 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें