बाबर आजम ने श्रीलंका के खिलाफ 'यूनिक शॉट' पर जड़ा चौका, आपने देखा क्या?
पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम ने श्रीलंका के खिलाफ एक 'यूनिक शॉट' लगाया, जिस पर चौका भी पाया। श्रीलंका बनाम पाकिस्तान दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन ये शॉट उन्होंने खेला, आपने देखा क्या?
श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच इस समय दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का दूसरा मुकाबला कोलंबो में खेला जा रहा है। श्रीलंका की टीम सस्ते में ढेर हो गई थी। इसके जवाब में पाकिस्तान की टीम पहली पारी में अच्छी स्थिति में है। टीम के दो विकेट गिर चुके हैं। अब्दुल्ला शफीक और कप्तान बाबर आजम क्रीज पर हैं और बाबर ने इस दौरान एक यूनिक शॉट खेला।
दरअसल, दाएं हाथ के बल्लेबाज बाबर आजम ने श्रीलंका की टीम के तेज गेंदबाज असिता फर्नांडो के खिलाफ पारी के 37वें ओवर की आखिरी गेंद पर एक अजीब शॉट खेला। ये शॉट चौके के लिए भी गया। फर्नांडो ने एक फुल लेंथ गेंद फेंकी, जो ऑफ स्टंप के बाहर थी। इस गेंद को बाबर ने छोड़ने का फैसला किया, लेकिन बाद में बल्ला चला दिया। ये गेंद बल्ले पर लगकर फर्स्ट स्लिप और गली के बीच से निकल गई।
बाबर आजम को इस यूनिक शॉट पर चौका मिला। अक्सर ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज इस तरह का स्टांस गेंद छोड़ने के दौरान दिखाते हैं, लेकिन यहां गेंद बाबर के बल्ले के बीच में लगी और बाउंड्री के पार चली गई। बाबर आजम बारिश की वजह से खेल रुकने तक 49 गेंदों में 3 चौके और एक छक्के की मदद से 28 रन बना चुके हैं। बाबर आजम के लिए पहला टेस्ट मैच बतौर बल्लेबाज अच्छा नहीं रहा था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।