बाबर आजम ने भारत के खिलाफ इस जीत को बताया खास, कहा वो काफी अहम मैच था
पीसीबी ने नए साल अपने यूट्यूब पर एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें उन्होंने टीम की 2022 की यादों को ताजा किया है। वीडियो में कप्तान बाबर आजम ने टी20 और टेस्ट में अपनी पसंदीदा जीत के बारे में बात की है।
साल 2022 की यादों को ताजा करते हुए पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने भारत के खिलाफ एशिया कप की जीत को सबसे खास टी20 जीत बताया है। इसके अलावा टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ गाले टेस्ट को साल की अपनी पसंदीदा जीत में से एक चुना है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने नए साल के पहले दिन अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें उन्होंने टीम की साल 2022 की यादों को ताजा किया है। इसी वीडियो में कप्तान बाबर आजम ने टी20 और टेस्ट में अपनी पसंदीदा जीत के बारे में बात की है।
बाबर आजम ने कहा 'एशिया कप में हमने जो इंडिया से मैच जीता, वो काफी अहम मैच था और काफी करीबी मुकाबला हुआ। तो वो मैच हमने जिस तरह जीता वो काफी शानदार था। दूसरा, टेस्ट मैच जो हमने गॉल में श्रीलंका के खिलाफ 350 के करीब चेज किया था वो मेरे लिए काफी खास पल था। पिच काफी कठिन थी और गेंद घूम रहा था। अब्दुल्ला ने वहां जिस तरह बल्लेबाजी की और मैच निकाल कर ले गया, वो मेरे लिए अच्छी यादें हैं।'
वहीं पूरे साल खेले मैचों के बारे में कप्तान बोले 'हमारे लिए यह साल सफेद गेंद वाली क्रिकेट में अच्छा रहा है, प्रत्येक खिलाड़ी और टीम ने काफी अच्छी परफॉर्मेंस दी है। जब हर एक खिलाड़ी अच्छा परफॉर्म करता है तो टीम ऊपर जाने लगती है। वर्ल्ड कप में हम इन एंड आउट चलते रहे। शुरुआत में हम आउट थे, लेकिन अचानक हम इन हुए और फाइनल तक पहुंचे। हालांकि हमें वहां इंग्लैंड से हार मिली। हमने साल में दो फाइनल खेले ये बड़ी उपलब्धि है।'
उन्होंने आगे कहा 'टेस्ट क्रिकेट में हमारा ये साल अच्छा नहीं रहा। बड़ी टीमों ने पाकिस्तान का दौरा किया है।'
पाकिस्तान ने साल 2022 में अपने घर कुल तीन टीमों के खिलाफ 7 टेस्ट मैच खेले जिसमें वह एक मैच भी जीतने में कामयाब नहीं हो पाई। इंग्लैंड ने जहां मेजबानों को 0-3 से धूल चटाते हुए सूपड़ा साफ किया, वहीं ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 1-0 से मात दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।