PAK vs ENG: हार के बाद छलका बाबर आजम का दर्द, बताया कहां हुई चूक
बाबर आजम ने फाइनल में मिली हार के बाद कहा कि वह बल्लेबाजी में 20 रन शॉर्ट रह गए थे, वहीं गेंदबाजी में शाहीन अफरीदी की चोट ने उन्हें मैच में पछड़ा दिया। शाहीन अफरीदी मैच के दौरान चोटिल हुए थे।
बाबर आजम की अगुवाई वाली पाकिस्तान की टीम को टी20 वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल मुकाबले में 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। टीम की इस हार के बाद कप्तान ने कहा कि वह बल्लेबाजी में 20 रन शॉर्ट रह गए थे, वहीं गेंदबाजी में शाहीन अफरीदी की चोट ने उन्हें मैच में पछड़ा दिया। पाकिस्तान ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड के सामने 138 रनों का लक्ष्य रखा था। बेन स्टोक्स की लाजवाब 52 रनों की नाबाद पारी के दम पर इंग्लैंड ने इस स्कोर को 1 ओवर रहते चेज कर लिया।
बाबर आजम ने इस हार के बाद कहा 'इंग्लैंड को बधाई, उन्होंने अच्छी लड़ाई लड़ी। हमें यहां घर जैसा महसूस हुआ, हर मैदान पर अच्छा समर्थन मिला। आपके (पाकिस्तानी फैंस) समर्थन के लिए धन्यवाद। मैंने लड़कों को अपना स्वाभाविक खेल खेलने के लिए कहा, लेकिन हम 20 रन पीछे रह गए और लड़कों ने गेंद से अच्छा प्रदर्शन किया। हमारी गेंदबाजी दुनिया के सर्वश्रेष्ठ आक्रमणों में से एक है। दुर्भाग्य से शाहीन की चोट ने हमें मैच में पीछे कर दिया, लेकिन यह खेल का हिस्सा है।'
बता दें, ब्रुक्स का कैच पकड़ने के दौरान अफरीदी चोटिल हो गए थे। 16वें ओवर के दौरान जब वह गेंदबाजी करने आए तो एक गेंद डालने के बाद वह असहज महसूस कर रहे थे जिस वजह से उन्हें मैदान छोड़ना पड़ा। यहां से स्टोक्स और मोइन अली ने रनों की रफ्तार बढ़ाई और टीम को जीत दिलाई। बता दें, इससे पहले 5 ओवर में पाकिस्तान ने लाजवाब गेंदबाजी करते हुए इंग्लैंड को बैकफुट पर धकेल दिया था। अगर अफरीदी फिट होते तो शायद मैच का नतीजा कुछ और हो सकता था।
पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 138 रनों का लक्ष्य रखा था। इस स्कोर का पीछा करते हुए इंग्लैंड को शुरुआत तो अच्छी मिली, मगर बीच में पाकिस्तानी गेंदबाजों ने जोरदार वापसी की। स्टोक्स शुरुआत में थोड़ा जूझ रहे थे, मगर उन्हें अपनी क्षमता पर भरोसा था जिस वजह से उन्होंने दबाव में आकर भी अपना विकेट थ्रो नहीं किया। स्टोक्स ने 49 गेंदों पर 52 रनों की नाबाद पारी खेली। वहीं गेंदबाजी में सैम कुर्रन ने कमाल दिखाया। कुर्रन ने महज 12 रन खर्च कर तीन विकेट लिए। उनको इस धमाकेदार प्रदर्शन की वजह से मैन ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया। वहीं टूर्नामेंट में उन्होंने 13 विकेट चटकाए जिस वजह से उन्हें मैन ऑफ द टूर्नामेंट के अवॉर्ड से भी नवाजा गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।