Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Babar Azam overtakes Virat Kohli in yet another T20I record list

बाबर आजम ने तोड़ा विराट कोहली का एक और रिकॉर्ड, T20I क्रिकेट में किया करिश्मा

पाकिस्तान टीम के बल्लेबाज बाबर आजम ने भारतीय टीम के बल्लेबाज विराट कोहली का एक और रिकॉर्ड धराशायी कर दिया है। बाबर आजम अब सबसे ज्यादा दिनों तक टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में नंबर वन बल्लेबाज बन चुके हैं। 

लाइव हिन्दुस्तान नई दिल्लीMon, 27 June 2022 02:42 PM
share Share

पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम निस्संदेह मॉर्डन इरा में विराट कोहली, जो रूट, स्टीव स्मिथ और केन विलियमसन की पसंद के साथ सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक रहे हैं। पाकिस्तान के सभी प्रारूपों के कप्तान बाबर आजम इस समय वनडे और टी20 रैंकिंग में नंबर वन बल्लेबाज हैं, जबकि टेस्ट क्रिकेट में वे चौथे नंबर पर हैं। इसी बीच बाबर आजम ने विराट कोहली का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ डाला है। 

टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट के इतिहास में सबसे अधिक दिनों तक शीर्ष स्थान रहने का रिकॉर्ड अब बाबर आजम के नाम दर्ज हो गया है। कुछ ही समय पहले तक विराट कोहली के नाम वो रिकॉर्ड दर्ज था। बाबर ने T20I प्रारूप में नंबर एक बल्लेबाज के रूप में 1028 दिन बिता लिए हैं। उनके बाद भारत के विराट कोहली और इंग्लैंड के केविन पीटरसन हैं; कोहली ने 1013 दिनों के लिएस, जबकि पीटरसन ने 729 दिन नंबर वन बल्लेबाज के तौर पर गुजारे थे। 

गौरतलब है कि बाबर आजम वनडे इंटरनेशनल फॉर्मेट में नंबर वन बल्लेबाज भी हैं। बाबर इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में शीर्ष दस आईसीसी रैंकिंग में शामिल होने वाले एकमात्र बल्लेबाज भी हैं। टेस्ट क्रिकेट में चौथा स्थान बाबर आजम ने हाल ही में हासिल किया था, क्योंकि केन विलियमसन खराब दौर से गुजर रहे हैं। बाबर आजम अब सिर्फ जो रूट, मार्नस लाबुशेन और स्टीव स्मिथ से पीछे हैं।

T20I क्रिकेट में सबसे ज्यादा दिन नंबर वन बल्लेबाज  

1028 दिन - बाबर आजम
1013 दिन - विराट कोहली
729 दिन - केविन पीटरसन  

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें