बाबर आजम की गलती से पाकिस्तान को हो सकता है भारी नुकसान, फैंस ने बाबर को बताया दुनिया का सबसे खराब फील्डर
श्रीलंका के खिलाफ गॉल में जारी दूसरे टेस्ट के पहले दिन पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने एंजेलो मैथ्यूज और निरोशन डिकवेला के कैच छोड़े।
श्रीलंका ने दिनेश चांदीमल (80), एंजेलो मैथ्यूज़ (42) और निरोशन डिकवेला (42 नाबाद) की पारियों की बदौलत पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल खत्म होने तक रविवार को 315 रन बना लिये। श्रीलंका की टीम के दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में बड़ा स्कोर बनाने के पीछे पाकिस्तान की खराब फील्डिंग का भी बड़ा योगदान रहा। टीम के कप्तान बाबर आजम इस बार विलेन थे। उन्होंने गॉल में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के पहले दिन दो महत्वपूर्ण कैच छोड़े। कप्तान की ये गलती टीम के लिए मैच में भारी पड़ सकती है।
मैथ्यूज श्रीलंका की ओर से 100 टेस्ट खेलने वाले छठे क्रिकेटर बने। श्रीलंका की पारी के 52वें ओवर में उन्हें 36 रन के स्कोर पर नोमान अली की गेंद पर बाबर आजम ने जीवनदान दिया। वह हालांकि इसका अधिक फायदा नहीं उठा पाए और नोमान की ही गेंद पर विकेटकीपर रिजवान को कैच दे बैठे।
इसके बाद पारी के 82वें ओवर में बाबर आजम ने स्लिप में एक आसान कैच छोड़ा। बाएं हाथ के बल्लेबाज निरोशन डिकवेला ने क्रीज पर उतरते ही तेजी से रन बटोरने की कोशिश की। उन्होंने 23 गेंदों में 24 रन बनाए भी। इस बीच नसीम शाह के ओवर में वह कैच आउट होने से बचे। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम के पास एक आसान सा कैच लेने का मौका था, लेकिन उन्होंने ड्रॉप कर दिया। जिसके बाद डिकवेला पहले दिन स्टंप तक नाबाद लौटे।
वनडे को खत्म कर देना चाहिए वाले बयान पर सलमान बट्ट ने वसीम अकरम को दिया ये जवाब, जानिए पूर्व ओपनर
दिन का खेल खत्म होने से पहले नसीम शाह ने धनंजय डी सिल्वा को आउट करते हुए श्रीलंका का छठा विकेट गिराया। स्टंप्स के समय डिकवेला 42 रन बनाकर, जबकि डुनिथ वेलालागे छह रन बनाकर क्रीज़ पर मौजूद हैं। श्रीलंका का स्कोर 315/6 है। श्रीलंका ने दिन में जहां तेजी से रन बनाये, वहीं पाकिस्तान भी सपाट पिच पर नियमित रूप से विकेट निकालकर खुश होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।