Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Babar Azam blames bowlers and batsmen for defeat against Sri Lanka Asia Cup 2023

एशिया कप 2023 से बाहर हुआ पाकिस्तान तो बाबर आजम ने किन पर फोड़ा हार का ठीकरा

बाबर ने कहा 'हम अपनी गेंदबाजी और फील्डिंग में अच्छे नहीं थे, इसलिए हार गये। हम अच्छी शुरुआत कर रहे हैं, हम अच्छा अंत कर रहे हैं, लेकिन हम बीच के ओवरों में विकेट नहीं ले रहे हैं।'

Lokesh Khera लाइव हिंदुस्तान टीम, नई दिल्लीFri, 15 Sep 2023 06:53 AM
share Share

एशिया कप 2023 सुपर-4 के 5वें मुकाबले में श्रीलंका के हाथों मिली करीबी हार के बाद पाकिस्तान टूर्नामेंट से बाहर हो गया है। श्रीलंका से मिली इस शिकस्त के बाद पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने हार का ठीकरा गेंदबाजों और फील्डर्स पर फोड़ा है। टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी पाकिस्तान की टीम ने बारिश से प्रभावित इस मुकाबले में 42 ओवर में 252 रन बोर्ड पर लगाए। मोहम्मद रिजवान ने इस दौरान 86 रनों की नाबाद पारी खेली। DLS के चलते श्रीलंका को इतने ही ओवर में 252 रनों का लक्ष्य मिला और टीम ने आखिरी गेंद पर इस स्कोर को हासिल कर लगातार दूसरी बार एशिया कप के फाइनल में अपनी जगह बनाई।

बाबर आजम ने मैच के बाद कहा 'अंत में, हमने अपने सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों को गेंदबाजी करने का फैसला किया। इसलिए मैंने शाहीन को आखरी से दूसरा ओवर डालने का फैसला किया और फिर हमने अंतिम ओवर के लिए जमान खान पर विश्वास किया। श्रीलंका ने वास्तव में अच्छा खेला, उन्होंने हमसे बेहतर क्रिकेट खेला, इसलिए वे जीते।'

उन्होंने आगे कहा 'हम अपनी गेंदबाजी और फील्डिंग में अच्छे नहीं थे, इसलिए हार गये। बीच के ओवरों में हम अच्छी गेंदबाजी नहीं कर रहे हैं। वह साझेदारी (मेंडिस और समरविक्रमा के बीच) हमें महंगी पड़ी। हम अच्छी शुरुआत कर रहे हैं, हम अच्छा अंत कर रहे हैं, लेकिन हम बीच के ओवरों में विकेट नहीं ले रहे हैं।'

कैसा रहा श्रीलंका वर्सेस पाकिस्तान मुकाबला?

कुसाल मेंडिस के अर्धशतक के बाद चरिथ असलंका की प्रतिकूल प्रतिस्थितियों में धैर्यपूर्ण पारी से श्रीलंका ने एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट के वर्षा से प्रभावित सुपर चार चरण के बेहद रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान को डकवर्थ-लुईस पद्धति के तहत दो विकेट से हराकर फाइनल में जगह बनाई जहां उसका सामना रविवार को भारत से होगा। पाकिस्तान के 252 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका ने मेंडिस की 87 गेंद में आठ चौकों और एक छक्के से 91 रन की पारी और समरविक्रम (48) के साथ उनकी तीसरे विकेट की 100 रन की साझेदारी से अंतिम गेंद पर आठ विकेट पर 252 रन बनाकर जीत दर्ज की। असलंका ने 47 गेंद में तीन चौकों और एक छक्के से नाबाद 49 रन बनाकर टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया।

विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान ने इससे पहले 73 गेंद में छह चौकों और दो छक्कों से नाबाद 86 की पारी खेलने के अलावा इफ्तिखार अहमद (47 रन, 40 गेंद, चार चौके, दो छक्के) के साथ छठे विकेट के लिए 108 रन जोड़कर पाकिस्तान का स्कोर सात विकेट पर 252 रन तक पहुंचाया। इन दोनों की साझेदारी से पाकिस्तान अंतिम 10 ओवर में 102 रन जोड़ने में सफल रहा। सलामी बल्लेबाज अब्दुल्ला शफीक ने भी शीर्ष क्रम में 69 गेंद में तीन चौकों और दो छक्कों से 52 रन बनाए। बारिश के कारण मैच की शुरुआत में ही विलंब हुआ जिसके कारण इसे 45 ओवर का कर दिया गया। मैच के बीच में दोबारा बारिश आई जिसके कारण मैच में ओवरों की संख्या फिर घटाकर 42 कर दी गई। श्रीलंका को डकवर्थ-लुईस पद्धति के तहत 252 रन का लक्ष्य मिला।
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें