Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Babar Azam became the only player after Viv Richards to do this made this amazing record

विव रिचर्ड्स के बाद ऐसा करने वाले इकलौते खिलाड़ी बने बाबर आजम, बनाया ये खतरनाक रिकॉर्ड

एशिया कप 2023 के पहले ही मैच में बाबर आजम ने तहलका मचा डाला और नेपाल के खिलाफ 151 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेल डाली। इस पारी के दौरान बाबर ने एक खास मामले में विव रिचर्ड्स की बराबरी कर डाली है।

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीThu, 31 Aug 2023 10:37 AM
share Share
Follow Us on

एशिया कप 2023 का पहला मैच बुधवार को मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम पर पाकिस्तान और नेपाल के बीच खेला गया। इस मैच में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने दमदार बैटिंग करते हुए 151 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। बाबर ने 131 गेंदों पर 14 चौके और चार छक्कों की मदद से ये रन बनाए। वहीं इफ्तिखार अहमद ने 71 गेंदों पर नॉटआउट 109 रनों की पारी खेली। पाकिस्तान ने नेपाल के खिलाफ 25 रनों तक दोनों सलामी बल्लेबाजों के विकेट गंवा दिए थे। ऐसे में बाबर के ऊपर बड़ी जिम्मेदारी आ गई थी। बाबर ने इस धांसू पारी के साथ ही एक खास मामले में वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान विव रिचर्ड्स की बराबरी कर ली है। बाबर से पहले पाकिस्तान के मैदान पर वनडे इंटरनेशनल में कप्तान के तौर पर 150+ रन बनाने वाले इकलौते खिलाड़ी विव रिचर्ड्स ही थे।

विव रिचर्ड्स ने 1987 वर्ल्ड कप में कराची में खेले गए मैच में श्रीलंका के खिलाफ 125 गेंदों पर 181 रनों की पारी खेली थी। 1987 वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज के कप्तान विव रिचर्ड्स ही थे। पाकिस्तान की धरती पर कप्तान के तौर पर 150+ रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बाबर आजम बन गए हैं। यह बाबर आजम का 19वां वनडे इंटरनेशनल शतक भी था। बाबर ने इस मैच के दौरान सबसे कम पारियों में 19 वनडे शतक बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया।

पाकिस्तान ने 50 ओवर में छह विकेट पर 342 रन बनाए। बाबर और इफ्तिखार के अलावा मोहम्मद रिजवान ने भी अहम पारी खेली और 44 रनों का योगदान दिया। जवाब में नेपाल की पूरी टीम पाकिस्तान के पेस अटैक के सामने 23.4 ओवर तक ही टिक पाई। नेपाल की पूरी टीम 104 रनों पर सिमट गई। शादाब खान ने चार जबकि, शाहीन अफरीदी और हारिस राउफ ने दो-दो विकेट चटकाए। नसीम शाह और मोहम्मद नवाज ने एक-एक विकेट लिया। अब पाकिस्तान का अगला मुकाबला भारत से होना है। भारत और पाकिस्तान के बीच मैच 2 सितंबर को कैंडी में खेला जाएगा।

ये भी पढ़ें:बाबर आजम बने मॉर्डन डे क्रिकेट की नई रन मशीन, मगर विराट कोहली के रिकॉर्ड तोड़ने के लिए करनी होगी कड़ी तपस्या
ये भी पढ़ें:नेपाल को बुरी तरह रौंदने के बाद भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबले को लेकर क्या बोले बाबर आजम?

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें