BAN vs PAK: बाबर-रिजवान की जोड़ी के नाम जुड़ा शर्मनाक टी20 इंटरनेशनल रिकॉर्ड, 50 रनों की साझेदारी बनाई कछुए की चाल से
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज कप्तान बाबर आजम और विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान ने अपने नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड जोड़ लिया है। दोनों ने कछुए की चाल से 50+ रनों की साझेदारी निभाई।
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 से पहले पाकिस्तानी की सलामी जोड़ी को दुनिया की सबसे दमदार सलामी जोड़ी के रूप में देखा जा रहा था। कप्तान बाबर आजम और विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान ने मिलकर टी20 वर्ल्ड कप 2022 से पहले कई मैचों में पाकिस्तान को दमदार जीत दिलाई है, लेकिन इस मेगा इवेंट में दोनों ही शुरू से संघर्ष करते नजर आए। बांग्लादेश के खिलाफ तो बाबर और रिजवान की जोड़ी के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड भी जुड़ गया। दोनों ने पहले विकेट के लिए इस टूर्नामेंट में पहली बार अर्धशतकीय साझेदारी निभाई, लेकिन एकदम कछुए की चाल से।
63 गेंदों पर दोनों ने पाकिस्तान के लिए 57 रन जोड़े। टी20 इंटरनेशनल में किसी भी फुल मेंबर देश की ओर से पहले विकेट के लिए यह सबसे धीमी अर्धशतकीय साझेदारी थी। दोनों जब तक मैदान पर थे, पाकिस्तान का स्कोरिंग रेट 5.42 रन प्रति ओवर था। बाबर आजम के रूप में पाकिस्तान को पहला झटका लगा। बाबर 33 गेंद पर 25 रन बनाकर आउट हुए। बाबर ने इस दौरान महज दो चौके लगाए। 10.3 ओवर में पाकिस्तान को पहला झटका लगा और तब टीम का स्कोर 57 रन था।
बाबर 11वें ओवर में आउट हुए तो वहीं मोहम्मद रिजवान 12वें ओवर में चलते बने। रिजवान ने 32 गेंदों पर 32 रन बनाए। पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच यह मैच क्वार्टर फाइनल से कम नहीं है। जो भी टीम यहां जीतेगी वह सेमीफाइनल का टिकट कटा लेगी। ग्रुप-2 से भारत पहले ही सेमीफाइनल का टिकट कटा चुका है। वहीं ग्रुप-1 से न्यूजीलैंड और इंग्लैंड सेमीफाइनल में पहुंच चुके हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।